रश्मिका से पहले परिणीति को मिली थी एनिमल, बताया क्यों छोड़ दी रणबीर कपूर की फिल्म
- बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म पहले परिणीति चोपड़ा को ऑफर हुई थी।
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'एनिमल' ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। तकरीबन 100 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 900 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। फिल्म के बारे में कम लोग जानते हैं कि निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा पहले परिणीति चोपड़ा को फीमेल लीड रोल में लेना चाहते थे, लेकिन फिर जब उन्होंने यह रोल रिजेक्ट कर दिया तो डायरेक्टर को दूसरी एक्ट्रेस के नाम पर विचार करना पड़ा। परिणीति चोपड़ा ने एक न्यूज शो में खुद यह बताया कि उन्होंने यह फिल्म क्यों छोड़ दी थी।
परिणीता चोपड़ा ने क्यों छोड़ी रणबीर की एनिमल?
परिणीति चोपड़ा ने 'आप की अदालत' में रजत शर्मा के साथ बातचीत में बताया, "सर मैं सच कहूं तो शायद ऊपर वाला मेरे लिए कुछ अच्छा ही कर रहा था। वो फिल्म मैं कर रही थी और तकरीबन सब कुछ तय हो ही गया था कि मुझे लगभग उन्हीं तारीखों पर 'चमकीला' का ऑफर आ गया। उसमें मुझे इतने सारे गाने गाने को मिल रहे थे और एआर रहमान के साथ काम करने का मौका था, इम्तियाज अली मेरे ड्रीम डायरेक्टर हैं। मुझे इतना कुछ करने को मिल रहा था कि मैंने एनिमल करने की बजाए चमकीला साइन की।"
राघव चड्ढा ने बताया सही रहा या गलत फैसला?
परिणीति चोपड़ा ने कहा, "जो प्यार, इज्जत, पहचान और नॉमिनेशन्स मुझे चमकीला के लिए मिले हैं कि मुझे नहीं लगता उस चीज के लिए मुझे कोई पछतावा है।" जब उनके साथ ही शो में पहुंचे राघव चड्ढा से इस फैसले के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "सर मैं अकाउंटेन्सी के नजरिए से नहीं, दिल के नजरिए से बताता हूं। अगर इन्होंने चमकीला साइन ना की होती तो शायद हम मिले ना होते और पंजाब में हमने समय ना बिताया होता। क्योंकि चमकीला की सारी शूटिंग पंजाब के गांव में हुई थी।"
शूटिंग के दौरान खूब मिला करते थे राघव चड्ढा
राजनेता राघव चड्ढा ने बताया कि जब चमकीला की शूटिंग पंजाब में चल रही थी तब वो और परिणीति मिला करते थे और साथ में घूमा करते थे। इतना ही नहीं दोनों साथ जाकर गुरुद्वारे में मत्था टेका करते थे। यह मौका उन्हें नहीं मिल पाता अगर परिणीतम ने तब एनिमल की जगह चमकीला करने का फैसला नहीं लिया होता। बता दें कि फिल्म 'चमकीला' में दिलजीत दोसांझ ने लीड रोल प्ले किया था जिसके लिए उन्हें और परिणीति चोपड़ा को खूब तारीफें मिली थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।