विशाल भारद्वाज को कैसी लगी संदीप वांगा की एनिमल? डायरेक्टर ने खुद दिया जवाब
संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म 'एनिमल' को लेकर डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि वो फिल्म को लेकर अपना मन नहीं बना पा रहे।
संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म 'एनिमल' लगातार चर्चा में बनी हुई है। कई लोग जहां फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग फिल्म की खुलकर बुराई कर रहे हैं। अब डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने भी फिल्म को लेकर अपनी राय सामने रखी है। डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने कहा कि उन्हें फिल्म खराब भी लगी. वहीं, कुछ मौकों पर उन्होंने फिल्म को एंजॉय भी किया.
फिल्म को लेकर नहीं बना पा रहे मन
फर्स्ट पोस्ट को दिए एक इंटरव्यू में विशाल भारद्वाज ने कहा कि वो अभी तक फिल्म को लेकर अपना कोई मन नहीं बना पाए हैं क्योंकि इस फिल्म को उन्होंने एंजॉय भी किया है. साथ ही इस फिल्म से उन्हें नफरत भी हुई।उन्होंने कहा कि समय के साथ ऑडियंस की पसंद बदल गई है। 'एनिमल' जैसी फिल्में अभी भी बड़ी संख्या में दर्शकों को आकर्षित करती हैं और बड़ी हिट बनी हुई हैं। इस फिल्म की लोकप्रियता बताती है कि इस तरह की फिल्में की अभी भी पर्याप्त मांग है।
कुछ दिन पहले फिल्ममेकर संजय गुप्ता ने अपने एक्स अकाउंट पर 'एनिमल' की तारीफ की थी। उन्होंने लिखा कि मैनें दूसरी बार 'एनिमल' देखी. मुझे पहली बार से कई ज्यादा पसंद आई।
साल 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी जैसा कलाकार नजर आए थे। फिल्म को लेकर लोगों के बहुत मिक्सड रिएक्शन आए थे। फिल्म रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर 'अल्फा मेल' को लेकर एक लंबी बहस भी छिड़ गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।