Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAnimal Movie Tamil Remake Suriya Would Step into Ranbir Kapoor Shoes

ना प्रभास और ना धनुष, एनिमल के तमिल रीमेक में इस एक्टर को मिलेगा रणबीर कपूर वाला रोल

  • Animal Tamil Remake: रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म एनिमल के तमिल रीमेक की बात चली तो एक हालिया इवेंट में निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा से पूछा गया कि वो लीड रोल में किसे लेना चाहेंगे।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 15 April 2024 07:02 AM
share Share
Follow Us on

Animal Movie Tamil Remake: संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। फिल्म की काफी बुराई भी हुई लेकिन कमाई के मामले में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल स्टारर इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। पिछले दिनों इस फिल्म का तमिल रीमेक बनाने की बात कही गई तो फैंस सुपर एक्साइटेड नजर आए। हाल ही में निर्देशक संदीप से एक इवेंट में पूछा गया कि वो 'एनिमल' के संभावित तमिल वर्जन में किसे हायर करेंगे?

'एनिमल' के रीमेक में किसे मिला लीड रोल

क्या आप अल्लू अर्जुन, प्रभास या फिर सुपरस्टार विजय का नाम सोच रहे हैं? आपको निराश करते हुए बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा को 'एनिमल' के तमिल रीमेक के लिए साउथ के एक्टर सूर्या का नाम उपयुक्त लगा है। संदीप रेड्डी वांगा के जवाब पर जोरदार तालियां बजीं और पब्लिक ने उन्हें जमकर चीयर किया। बात एनिमल की करें तो बेहिसाब वॉयलेंस, न्यूडिटी और मैस्कुलैनिटी के चलते फिल्म विवादों में रही।

'एनिमल पार्क' में बॉबी की जगह लेंगे विकी

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'कबीर सिंह' कुछ इसी तरह के आरोपों से घिरी रही थी। फिल्म 'एनिमल' की आखिर में इसके अगले पार्ट के बारे में दिखाया गया था और तभी से फैंस को 'एनिमल पार्क' का इंतजार है। जहां एक तरफ फिल्म के फर्स्ट पार्ट में बॉबी देओल ने अपने ब्रूटल अवतार से सभी का दिल जीत लिया था, वहीं अब दूसरे पार्ट में खबर है कि विकी कौशल उस लीगेसी को आगे बढ़ाते नजर आ सकते हैं।

प्रभास के साथ मिलकर बना रहे यह फिल्म

इसके अलावा रणबीर कपूर और शाहिद कपूर के साथ बॉलीवुड को 2 ब्लॉकबस्टर हिट दे चुके संदीप रेड्डी वांगा अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर भी चर्चा में हैं। प्रभास के साथ मिलकर संदीप फिल्म 'स्पिरिट' पर काम कर रहे हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट पर वो कड़ी मेहनत कर रहे हैं और साल के अंत से पहले वो इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर देंगे। फैंस फिर एक बार प्रभास को एक्शन पैक्ड अवतार में देख पाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें