Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAnimal co actor talks about his desire for Triptii Dimri wants to date her in real life

तृप्ति डिमरी पर फिदा हुए 'एनिमल' एक्टर, रियल लाइफ में करना चाहते हैं डेट

नेशनल क्रश बन चुकीं तृप्ति डिमरी को 'एनिमल' फेम एक्टर डेट करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि तृप्ति के साथ उनकी बात हुई है लेकिन वे अभी भी एक दूसरे के बारे में इतना नहीं जानते।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तानSun, 24 March 2024 07:36 PM
share Share
Follow Us on

'एनिमल' में जोया के किरदार से तृप्ति डिमरी हर किसी के दिलों पर छा गई हैं। फिल्म में भले ही उनका छोटा सा रोल था लेकिन उन्होंने इससे प्रभावित किया। 'एनिम'ल के बाद वह नेशनल क्रश बन चुकी हैं। वह अब जहां भी जाती हैं फैन्स उनके साथ एक सेल्फी लेने के लिए जुट जाते हैं। हाल ही में उनके एक को-एक्टर ने इच्छा जताई कि वह उन्हें डेट करना चाहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके प्रति अट्रैक्शन की वजह क्या है।

कौन है वह एक्टर?

'एनिमल' में रणबीर कपूर और बॉबी देओल मुख्य रोल में थे। एक्टर सिद्धांत कार्निक ने रणबीर के जीजा की भूमिका निभाई थी। सिद्धांत ने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि वह तृप्ति को डेट करना चाहते हैं। उनसे डेटिंग इंटरेस्ट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने तृप्ति का नाम लिया और कहा कि 'मुझे तृप्ति को डेट करना अच्छा लगेगा।' सिद्धांत ने यह भी साफ किया कि यह कोई विवाद नहीं है। वह तृप्ति को कॉफी के लिए बाहर ले जाना चाहते हैं और कहा कि वह खुशी-खुशी बिल भी भर देंगे।

शादी को लेकर बोले एक्टर

शादी की संभावनाओं को लेकर सिद्धांत ने कहा, 'मैं और भी खुश होऊंगा, उससे भी ज्यादा वो खुश होगी, मैं एक अच्छा लड़का हूं।' सिद्धांत ने बताया कि तृप्ति की ओर वह क्यों अट्रैक्ट हैं। उन्होंने कहा उनमें बहुत टैलेंट है। दोनों के बीच थोड़ी बहुत बातचीत हुई है लेकिन वह अभी भी एक दूसरे को बहुत अच्छे तरीके से नहीं जानते।

फिल्म के बारे में

'एनिमल' 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही। 'एनिमल' में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी ने मुख्य भूमिका निभाई। इसे संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें