Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडanil Kapoor rejected pan masala endorsement worth 10 crore

फैन्स की सेहत के लिए इस ऐक्टर ने ठुकराया पान मसाला का ऐड, 10 करोड़ का मिला था ऑफर

  • पान मसाला का ऐड करके कई एक्टर्स लोगों के निशाने पर आ चुके हैं। अब रिपोर्ट्स हैं कि एक बड़े स्टार को 10 करोड़ का ऑफर मिला तो उसने यह ऑफर ठुकरा दिया। सोर्सेज का कहना है कि वह लोगों की सेहत से नहीं खेलना चाहते।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 12:02 PM
share Share
Follow Us on

बीते दिनों खबर आई थी कि आर माधवन को पान मसाला ऐड करने का बड़ा ऑफर आया था जिसे ठुकरा दिया। अब इस लीग में लेटेस्ट नाम अनिल कपूर का भी शामिल हो गया। रिपोर्ट्स हैं कि अनिल कपूर को जाने-माने पान मसाला ब्रैंड ने अप्रोच किया था। इसके लिए 10 करोड़ रुपये ऑफर हुए थे लेकिन अनिल कपूर ने ऐड करने से मना कर दिया।

सेहत के लिए सजग हैं अनिल कपूर

मनी कंट्रोल.कॉम के मुताबिक, 'उन्हें बड़ी पान मसाला कंपनी ने आकर्षक ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। उन्हें अपने फैन्स के प्रति जिम्मेदारी का अहसास है और ऐसे ऐड नहीं करना चाहते जो लोगों की सेहत खराब करे, इसके लिए जो भी कीमत चुकानी पड़े।'

अजय देवगन होते हैं ट्रोल

अनिल कपूर को वैसे भी उनकी फिटनेस के लिए जाना जाता है। ऐसे में ऐड के लिए मना करने के कदम की तारीफ की जा रही है। बता दें कि अजय देवगन को को सोशल मीडिया पर पान मसाला ब्रैंड एंडोर्स करने के लिए ट्रोल किया जाता है। जब अक्षय कुमार भी उस ब्रैंड के साथ आए तो लोगों ने जमकर गुस्सा निकाला। इसके बाद अक्षय ने लोगों से माफी मांगी और ब्रैंड से बॉन्ड खत्म कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें