Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडanil Kapoor rani Mukerji to reunite after 23 years for nayak 2 read details

अनिल कपूर को लेकर बन रही है नायक 2, जबरदस्त होगा रानी मुखर्जी का किरदार

अनिल कपूर एक बार फिर बनेंगे नेता। नायक 2 को मेकर्स ने किया कन्फर्म। रानी मुखर्जी का होगा जबरदस्त रोल।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 May 2024 08:51 PM
share Share
Follow Us on

अनिल कपूर और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म नायक 23 सालों बाद भी ऑडियंस के लिए खास है। एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म जिसने हर वर्ग के लोगों को एंटरटेनमेंट के साथ पॉलिटिक्स का ज्ञान दिया। अब मेकर्स ने इस फिल्म को पसंद करने वाली ऑडियंस को बड़ा सरप्राइज दे दिया है। मेकर्स ने नायक के सीक्वल पर काम शुरू कर दिया है। 23 साल बाद फिल्म में रानी मुखर्जी और अनिल कपूर फिर से साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। इस बार पहले से ज्यादा पॉलिटिकल ड्रामा देखने को मिलने वाला है। 

नायक 2 कन्फर्म

7 सितंबर 2001 में रिलीज़ फिल्म नायक को एस शंकर ने डायरेक्ट किया था और प्रोड्यूसर थे एएम रत्नम। लेकिन अब इस फिल्म के राइट्स मुकुट ने खरीद लिए हैं और वो नायक 2 को प्रोड्यूस कर रहे हैं। मिड-डे से बातचीत में प्रोड्यूसर मुकुट ने कन्फर्म किया कि उन्होंने फिल्म के राइट्स बहुत पहले ही खरीद लिए थे। अब फिल्म पर काम भी शुरू कर दिया है। स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले पर काम चल रहा है। प्रोड्यूसर ने कन्फर्म किया है कि जैसे ही लेखन का काम पूरा होगा वो अनिल कपूर और रानी मुखर्जी के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। ये फिल्म डायरेक्ट कौन करेगा फिलहाल इसकी जानकारी नहीं दी गई।

anil kapoor confirms nayak 2 on instagram

रानी मुखर्जी का किरदार

बता दें, अनिल कपूर की नायक ने पॉलिटिक्स के सच से पर्दा उठाया था। उस समय अमरीश पुरी ने अहम किरदार निभा कर फिल्म को खास बना दिया था। अब ये देखना मज़ेदार होगा कि नायक 2 की कहानी में क्या मज़ेदार होगा और कौन होगा इस फिल्म का अलसी विलेन। साथ ही पहले पार्ट में रानी मुखर्जी ने सिर्फ एक लव इंटरेस्ट का रोल निभाया था। अब पार्ट 2 में उनका रोल कितना जबरदस्त होगा ये देखना मज़ेदार होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें