Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAnil Kapoor And Boney Kapoor Rift For No Entry Director Anees Bazmi Says Inke Beech Ki Narazgi Hai Khud Solve Kar Lenge

No Entry 2 को लेकर अनिल कपूर और भाई बोनी के बीच अनबन पर डायरेक्टर अनीस बोले- इनके बीच की नाराजगी जो है वो...

जबसे यह खबर आई है कि नो एंट्री 2 में नई स्टार कास्ट होगी तबसे फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर और उनके भाई अनिल कपूर के बीच अनबन की खबर आ रही है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 May 2024 06:35 AM
share Share
Follow Us on

फिल्म नो एंट्री 2 कुछ समय से काफी सुर्खियों में है। इस फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर काफी चर्चा की जा रही है और ऐसा भी कहा जा रहा है कि नो एंट्री 2 की नई स्टार कास्ट की वजह से बोनी कपूर और भाई अनिल कपूर के बीच मनमुटाव चल रहा है। दरअसल, पहले पार्ट में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान लीड रोल में थे। वहीं जो अब सीक्वल बन रहा है इसमें अर्जुन कपूर, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन लीड रोल में हैं। अनिल को दूसरे पार्ट में नहीं लेने पर एक्टर अपने प्रोड्यूसर भाई से खफा हैं। अब फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने इस मुद्दे पर बात की और बताया कि हां सच में अनिल इस फिल्म का हिस्सा ना होने से दुखी हैं।

अनिल का गुस्सा होना जायज

अनीस ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैंने अनिल जी के साथ बहुत काम किया है। अनिल जी नो एंट्री के दौरान भी फिल्म में काफी इन्वॉल्व थे सिर्फ एक एक्टर के तौर पर नहीं। वह पूछते रहते थे क्या करना है। उन्होंने काफी मेहनत की थी फिल्म में तो जाहिर सी बात है वह बुरा मानेंगे कि मैं क्यों नहीं हूं फिल्म में। अनीस ने कहा कि वह फिलहाल दोनों भाई के बीच में नहीं बोल रहे हैं। मुझे पता है दोनों भाई एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। इनके बीच की नाराजगी जो है वो कुछ दिनों की हो सकती है। मुझे लगता है यह दोनों आपस में निपटा लेंगे।'

अर्जुन को क्यों लिया

अनीस से फिर पूछा गया कि क्या अर्जुन को फिल्म में इसलिए लिया गया क्योंकि वह प्रोड्यूसर बोनी के बेटे हैं तो इस पर फिल्ममेकर ने कहा, 'नहीं ऐसा कुछ नहीं है। उन्हें उनके काम की वजह से ही लिया गया है। मैंने उनके साथ मुबारकां फिल्म की है और उन्होंने काफी अच्छा काम किया था, बस फिल्म चली नहीं। मुझए उम्मीद है कि अर्जुन का काम सबको पसंद आएगा।'

अनिल ने अनीस से नहीं की शिकायत

अनीस से आगे पूछा गया कि क्या अनिल ने उनसे शिकायत की है नो एंट्री 2 में कास्ट नहीं करने को लेकर तो वह बोले, 'नहीं अनिल जी आज इतना बढ़िया काम कर रहे हैं। वह कितनी फिल्मों में काम कर रहे हैं। उनके साथ कई फिल्ममेकर काम करना चाहते हैं। उनके लिए एक फिल्म में काम ना करना बड़ी बात नहीं है। हां, इमोशनल वजह से नाराजगी हो सकती है क्योंकि बोनी जी उनके भाई हैं और नो एंट्री उनके दिल के बहुत करीब थी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें