रिलीज हुआ ‘एंग्री यंग मैन’ का ट्रेलर, 18 सुपरस्टार्स ने मिलकर सुनाई सलीम-जावेद की स्टोरी, KGF के यश भी आए नजर
- Angry Young Men: The Salim-Javed Story: ‘एंग्री यंग मैन: द सलीम-जावेद स्टोरी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये एक डॉक्यू-सीरीज है जो 20 अगस्त के दिन अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
डॉक्यूसीरीज 'एंग्री यंग मेन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस 2 मिनट 43 सेकंड के ट्रेलर में जहां मशहूर राइटर सलीम खान और जावेद अख्तर अपनी कहानी सुनाते नजर आ रहे हैं। वहीं अन्य सुपरस्टार्स उनके किस्से याद करते दिखाई दे रहे हैं। सलमान खान सलीम-जावेद की जोड़ी के बारे में बात करते हुए कहते हैं, ‘किसी को मारना है न तो काम से मारो। इन्होंने यही किया लाइफ में। काम से ही मारा।’ वहीं जया बच्चन, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, करण जौहर, फरहान अख्तर, आमिर खान, ऋतिक रोशन, यश, शबाना आजमी समेत अन्य सितारे 1970 के दशक में सलीम-जावेद द्वारा लाई गई क्रांति के बारे में बात करते दिखे।
यहां देखिए ट्रेलर
क्या बोले सलीम खान?
इस डॉक्यूसीरीज के बारे में बात करते हुए सलीम खान कहते हैं, “मैंने अपने करियर की शुरुआत एक अभिनेता के रूप में की थी, लेकिन फिर मुझे समझ आया कि मेरी असली ताकत कहानी कहने में है। इसलिए मैंने लेखन पर ध्यान देने शुरू किया। इसके बाद मेरी मुलाकात जावेद से हुई जो मेरी ही तरह लिखने के लिए जुनूनी थे। हमने साथ में कुछ बेहतरीन कहानियां लिखीं, जिन पर मुझे आज भी गर्व है। ये बहुत अच्छी बात है कि हमारी कहानी आने वाली पीढ़ियों के लिए रिकॉर्ड की जा रही है। मुझे उम्मीद है कि ये लोगों को अपना बेस्ट करने के लिए प्रेरित करेगी।"
जावेद अख्तर ने कहा…
वहीं जावेद अख्तर कहते हैं, “जब मैं यंग एज में इस शहर में आया था तब मेरे पास न तो कोई नौकरी थी, न ही कोई कॉन्टेक्ट थे और न ही पैसे थे। मैं अक्सर भूखे पेट सो जाया करता था। इसके बावजूद, मैंने कभी हार नहीं मानी। मैं हमेशा यही सोचता था कि मैं अपनी जिंदगी की कहानी दुनिया के साथ शेयर करना चाहता हूं और देखिए आज इस डॉक्यूसीरीज में हमारी कहानी दिखाई जा रही है। मैं सभी को उनके प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।”
कब आ रही है डॉक्यूसीरीज?
ये डॉक्यूसीरीज 20 अगस्त के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।