Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAngry Young Men OTT Docu Series Javed Akhtar first wife Honey Irani Talked About Their Marriage Proposal Divorce

जावेद अख्तर ने रमी खेलते वक्त हनी ईरानी को किया था प्रपोज, बोलीं- मुझे यह समझ लेना चाहिए था कि...

  • Angry Young Men: प्राइम वीडियो की डॉक्यू-सीरीज ‘एंग्री यंग मैन’ में जावेद अख्तर की पहली पत्नी हनी ईरानी ने दोनों की शादी और तलाक पर बात की।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 02:21 PM
share Share
Follow Us on

सलीम-जावेद की डॉक्यू-सीरीज ‘एंग्री यंग मैन’ ओटीटी पर रिलीज हो गई है। अमेजन प्राइम वीडियो की इस सीरीज में जावेद अख्तर की पहली पत्नी हनी ईरानी ने अपने एक्टिंग के दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि जावेद अख्तर ने उन्हें कब और कैसे प्रपोज किया था। इतना ही नहीं, हनी ईरानी ने अपने और जावेद अख्तर के तलाक पर भी बात की। पढ़िए उन्होंने क्या कहा।

ऐसे किया था प्रपोज

हनी ईरानी ने कहा, “मेरी मुलाकात जावेद साहब से सीता और गीता के दौरान हुई थी। जावेद सेट पर सभी एक्टर्स के साथ रमी खेल रहे थे। अचानक वो मेरे पास आए और बोले, ‘मैं हार रहा हूं।’ वह 100 या 200 रुपये हार गए थे। उस समय 100-200 रुपये बहुत होते थे। उन्होंने कहा, ‘तुम मेरे लिए एक कार्ड चुन दोगी?’ मैंने उनके लिए कार्ड निकाला और वह जीत गए। तो उन्होंने मुझसे कहा, ‘तुमने मेरे लिए बहुत बढ़िया कार्ड निकाला, मुझे लगता है कि हम एक-दूसरे के लिए बने हैं। मैं तुम्हें प्रपोज करने जा रहा हूं, चलो शादी कर लेते हैं।’ तो ये सब एक कार्ड की वजह से हुआ। लेकिन, मुझे समझ लेना चाहिए था कि जुआ कभी भी फायदा नहीं देता है!”

तलाक पर बोलीं हनी

इसके बाद हनी से उनके और जावेद के तलाक के बारे में पूछा गया। हनी बोलीं, “मुझे लगता है जो होना था हो गया। लेकिन, एक बात मैं जरूर कहना चाहूंगी, हम अभी भी बहुत अच्छे दोस्त हैं। मेरा मतलब है, मुझे लगता है कि हम अब बेस्ट फ्रेंड्स हैं। हां! तो मेरा मतलब है कि मुझे पता है कि जब भी मुझे उनकी जरूरत होगी, वो मेरे लिए मौजूद रहेंगे। और वह जानते हैं कि मैं हमेशा उनके साथ रहूंगी, चाहे वह कुछ भी करें। बच्चे भी हैं। बच्चे उनके साथ बहुत अच्छे से रहते हैं। शबाना भी बच्चों के साथ बहुत अच्छे से रहती हैं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें