Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडangry young man javed Akhtar told salim khan refused to be witness of his wedding said sab shadiyan too gayi

जावेद अख्तर और हनी ईरानी की शादी के गवाह नहीं बनना चाहते थे सलीम खान, बोले- सारी शादियां टूट गईं…

  • जावेद अख्तर को हनी ईरानी से प्यार हुआ तो वह बार-बार उनके घर जाने लगे। इस पर हनी की मां ने शादी करने को कहा। जब सलीम खान से कहा गया कि गवाह बनें तो उन्होंने मना कर दिया।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 10:18 AM
share Share
Follow Us on

जावेद अख्तर और सलीम खान की डॉक्युमेंट्री एंग्री यंग मैन के काफी चर्चे हैं। इसमें सलीम और जावेद की जोड़ी ने अपनी जिंदगी और फिल्मों से जुड़े कई इंट्रेस्टिंग राज खोले हैं। एक सेगमेंट में सलीम खान बताते हैं कि उन्होंने पहले जावेद अख्तर और हनी ईरानी की शादी का विटनेस बनने से इनकार कर दिया था। उनको ऐसा लगता था कि वह जिस शादी के विटनेस बनेंगे वह टूट जाएगी। जावेद के जोर देने पर सलीम खान राजी तो हो गए लेकिन सच में जावेद और हनी ईरानी की शादी टूट गई थी।

हनी की मां बोलीं-शादी कर लो

डॉक्युमेंट्री में सलीम खान बोलते हैं, 'हनी मेरी बहुत अच्छी दोस्ती थीं। जावेद ने सीता और गीता की कास्टिंग के वक्त उनका नाम दिया था। दोनों जल्दी ही अपने रिश्ते को लेकर एक्साइटेड हो गए। हनी ईरानी की मां ने जावेद से कहा, तुम रोज यहां आ जाते हो तो अच्छा नहीं लगता, इससे अच्छा है उससे शादी कर लो।'

सलीम खान ने किया गवाह बनने से इनकार

जावेद अख्तर बोले, 'सलीम साहब ने कहा, तुम्हें दो गवाहों की जरूरत होगी शादी कर लो।' मैंने कहा, 'आप यहां हैं जाहिर सी बात है मैं किसी और को नहीं चुनूंगा।' वह बोले, 'मुझे गवाह मत बनाओ। मैंने पूछा क्यों तो बोले, मैं जिन भी शादियों का गवाह बना वो टूट गईं।' जावेद आगे बताते हैं, 'मैं जरा भी अंधविश्वासी नहीं हूं। मैंने कहा कि ऐसी चीजों पर भरोसा नहीं करता। आप ही मेरे गवाह बनेंगे लेकिन वह सही साबित हुए।'

हनी आज भी हैं अच्छी दोस्त

हनी ईरानी से तलाक लेने के बाद जावेद अख्तर ने शबाना आजमी से शादी की। वह कई इंटरव्यूज में बता चुके हैं कि उनकी शराब की लत रिश्ता खराब होने की मुख्य वजह थी। हनी ईरानी से उनके बच्चे फरहान और जोया अख्तर हैं। जावेद अभी भी हनी ईरानी को अपनी अच्छी दोस्त मानते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें