Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडanees bazmee recalls his poverty days once thief beat him because he had no money

अनीस बज्मी ने याद किए गरीबी के दिन, बोले- पैसा न मिलने पर चोरों ने की थी पिटाई, चुपचाप पिटे क्योंकि…

  • अनीस बज्मी तंगी के दिनों में परिवार के साथ इतने छोटे कमरे में रहते थे कि करवट लेने में दिक्कत होती थी। उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा के साथ चाइल्ड एक्टर के तौर पर भी काम किया है। एक बार चोरों से पिटाई भी खा चुके हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 03:20 PM
share Share
Follow Us on

कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। इसके डायरेक्टर अनीस बज्मी हैं। अनीस अब बड़े डायरेक्टर हैं लेकिन एक वक्त था जब उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब थी। अनीस ने बताया एक बार उन्हें चोर लूटने लगे लेकिन कुछ मिला नहीं। गुस्से में चोरों ने जमकर पिटाई लगाई और वह चुपचाप पिट लिए।

छोटे से कमरे में रहते थे अनीस

मैशेबल इंडिया (Mashable India) से बातचीत में अनीस बज्मी ने अपने तंगी के दिन याद किए। उन्होंने बताया, 'हम सात-आठ लोग थे जो छोटे से कमरे में रहते ते। शायद यही वजह है कि हम काफी एकजुट परिवार हैं क्योंकि उस वक्त हमारे पास स्पेस नहीं था। सोते वक्त करवट लेने की भी जगह नहीं होती थी।'

बनते थे चाइल्ड एक्टर

अनीस बज्मी ने जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर भी काम किया है। उन दिनों को याद करके बताया, 'जब मैंने काम करना शुरू किया तो छोटे-मोटे रोल मिलते थे। तब मैं जूनियर आर्टिस्ट था और शत्रुघ्न सिन्हा के साथ चाइल्ड एक्टर बनता था। उस वक्त मुझे घर चलाने के लिए पैसों की जरूरत थी। उस वक्त हर दिन के 15 रुपये मिलते थे। जो आदमी मुझे पे करता था वह 2 रुपये काट लेता था। तबसे 13 मेरा लकी नंबर बन गया। मैं जैसे-जैसे बड़ा हुआ, मुझे काम मिलना बंद हो गया। फिर मैं साउंड रिकॉर्डिंग करने लगा और तब इसके लिए 5 रुपये मिलते थे।'

चोरों ने लगाई पिटाई

अनीस बज्मी ने अपने साथ हुई चोरी की घटना भी याद की। वह उस वक्त मुंबई के मलवानी नगर में रहते थे। अनीस बज्मी ने बताया, 'वो गलियां उस वक्त संकरी और सुनसान थीं। मुझे चाकू की नोक पर लूट लिया गया था। उसने मुझे पीटा क्योंकि मेरे पास पैसे नहीं थे। मेरे पास चुराने के लिए कुछ नहीं था तो वे पीट रहे थे। 5-6 लोग थे। मैंने चुपचाप मार खा ली क्योंकि लगा बचने का यही तरीका है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें