Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAnanya Panday Terrified Sara Ali Khan in School calls her muhfatt kuch bhi bol deti thi wo

सारा अली खान से डरती थीं अनन्या पांडे, कहा- उनको देख मैं छिप जाती थी

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि स्कूल में उन्हें सारा अली खान से डर लगता था। उन्होंने बतया कि वो सारा अली खान को देख छिप जाती थीं। उन्होंने सारा को मुंहफट बुलाया।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 Oct 2024 08:07 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और सारा अली खान ने एक ही स्कूल में पढ़ाई की है। दोनों एक्ट्रेस की पढ़ाई धीरूभाई अंबानी स्कूल से हुई है। अब अनन्या पांडे ने बताया कि उन्हें स्कूल में सारा अली खान से डर लगता था। उन्होंने कहा कि वो सारा अली खान को देखकर छिप जाती थीं। उन्होंने सारा अली खान को मुहफट बताया। अनन्या पांडे हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म CTRL में नजर आईं थीं।

सारा को देख छिप जाती थीं अनन्या

मिड डे से खास बातचीत में अनन्या पांडे ने बताया कि स्कूल में उनकी सारा अली खान से दोस्ती नहीं थी। उन्होंने स्कूल के दिनों को याद करते हुए कहा कि स्कूल में सारा अली खान बहुत ज्यादा मुखर थीं, जितना वो आज मुखर हैं उससे भी बहुत ज्यादा। उन्होंने कहा कि वो स्कूल में उन्हें देखकर छिप जाती थीं।

अनन्या ने सारा को बताया मुंहफट

अनन्या पांडे ने कहा, “मैं स्कूल में उन्हें देखकर छिप जाती थीं क्योंकि मुझे उनसे डर लगता था।" अनन्या ने कहा कि अगर सारा अली खान किसी सीढ़ी से उतर रही होती थीं, तो वो दूसरी सीढ़ी से जाती थीं क्योंकि वो कुछ भी बोल देती थीं। वो बहुत मुंहफट थीं। अनन्या ने कहा कि सारा कुछ भी बोल देती थीं तो मुझे डर लगता था कि सीनियर बाद में कुछ कहेंगे।

सारा और अनन्या ने प्ले में साथ किया था काम

अनन्या ने कहा कि स्कूल में सारा को मेरा नाम जानने में भी दिलचस्पी नहीं थी। अनन्या ने कहा कि सारा अली खान और वो एक प्ले में साथ काम कर रही थीं। प्ले में सारा का मेन रोल था। वहीं, अनन्या उनके पीछे छाता लेकर खड़ी होती थीं। उन्हें मेरा नाम जानने में भी दिलचस्पी नहीं थी। तो वो मुझे 'ये लड़की' यहां आओ करके बुलाती थीं। अनन्या ने कहा कि हालांकि, अब सारा ये नहीं मानती थीं कि वो स्कूल में इस तरह से हरकतें करती थीं। सारा का मानना है कि वो उन्हें स्कूल में अच्छे से ट्रीट करती थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें