Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडananya panday tells her mother puts black dots where ever she goes people think she not took shower she removes nazar

अनन्या पांडे की मां करती हैं बुरी नजर से बचाने का टोटका, बोलीं- सबको लगता है कि मैंने नहाया नहीं है

  • अनन्या पांडे सुपरस्टीशंस में यकीन रखती हैं। उन्होंने बताया कि घर पर उनकी मां हर हफ्ते नजर उतरवाती हैं। जब वह कहीं जाती हैं तो कान के पीछे काला टीका लगाकर भेजती हैं। लोग इसे गंदगी समझ लेते हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 Oct 2024 12:03 PM
share Share
Follow Us on

अनन्या पांडे की मां को लगता है कि उन्हें नजर लग जाती है। इसलिए वह घर से निकलते वक्त उन्हें काजल का टीका लगाकर भेजती हैं। इतना ही नहीं अनन्या ने एक यूट्यूब वीडियो में बताया कि उनके घर में जो काम करने वाली हैं, हर हफ्ते उनकी नजर उतारती हैं। अनन्या की नजर मिर्ची से उतारी जाती है और अनन्या को समझ नहीं आता कि इसके पीछे का साइंस क्या है।

लोग सोचते हैं कि नहाया नहीं

अनन्या ने नेटफ्लिक्स इंडिया के यूट्यूब चैनल पर कॉमेडियन रौनक रजनी को बताया, 'मैं हर हफ्ते अपनी नजर उतारती हूं। मेरे घर की जो हाउसहेल्प हैं वो मिर्ची से नजर उतारती हैं। अगर बहुत स्मेल ती है तो सका मतलब है आपको नजर लगी है। अगर मिर्ची बहुत जले तो आपको नजर लगी है। मुझे इसके पीछे का साइंस नहीं पता...मैं जब यहां आई तो मेरी मां ने कान के पीछे काले टीके लगा दिए। सबको लगता है कि मैंने नहाया नहीं है या कान के पीछे कुछ गंदा लगा है लेकिन मेरी मां बार-बार ये लगाती रहती हैं।'

गौरी की दोस्त हैं अनन्या की मां

अनन्या ने यह भी बताया कि वह सुपरस्टीशियंस में यकीन रखती हैं। इसी बातचीत में अनन्या बता चुकी हैं कि एक बार उन्होंने अपना और सुहाना का फोन नंबर लीक कर दिया था। अनन्या की मां भावना पांडे गौरी खान की अच्छी दोस्त हैं। अनन्या और सुहाना भी बचपन की दोस्त हैं।

 

ये भी पढ़ें:अनन्या लीक कर चुकी हैं सुहाना का नंबर, किंग खान की बेटी को लगा हैक हो गया फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें