अनन्या पांडे ने बताया रोमांस का मतलब, पार्टनर में नहीं होनी चाहिए ऐसी आदतें
- Ananya Panday Love Life: अनन्या पांडे ने बताया कि उनके हिसाब से रोमांस का मतलब क्या है। एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपनी लव लाइफ में कौन सी गलतियां कर चुकी हैं जिन्हें वो आगे रिपीट नहीं करना चाहती हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी अपमकिंग फिल्म 'शंकरा' को लेकर चर्चा में हैं। बॉक्स ऑफिस पर 'ड्रीम गर्ल' और 'पति पत्नी और वो' जैसी फिल्में दे चुकीं अनन्या पांडे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बिंदास बोल रखती हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके हिसाब से रोमांस का मतलब है एक दूसरे को किसी चीज के लिए बाध्य ना करना और बिना दिखावे के किसी के साथ पूरी आजादी के साथ रह सकना। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके हिसाब से रोमांस का सही मतलब क्या है और साथ ही यह भी बताया कि उनके मुताबिक पार्टनर में कौन सी आदतें नहीं होनी चाहिए।
अनन्या पांडे के लिए क्या है रोमांस का मतलब
अनन्या पांडे ने राज शमानी के साथ एक पॉडकास्ट में बताया कि कि उनके लिए रोमांस का मतलब है वो इंसान जो उनकी बातों पर ध्यान देता हो। अगर मुझे ब्रेसलेट पसंद है और कभी मैंने यह कहा है तो उसे महीनों बाद भी यह बात याद रहे। अगर मैं कभी बता रही हूं कि आज मेरे साथ ऐसा-ऐसा हुआ तो वह बात पर ध्यान दे और उसे सुने। अनन्या पांडे ने कहा कि छोटी-छोटी चीजें सुनना और उन पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे हमेशा सॉल्यूशन्स नहीं चाहिए, कई बार मन करता है कि आपका पार्टनर आपकी बात सुन ले। इसके अलावा सपोर्ट बहुत जरूरी है।
अनन्या पांडे के पार्टनर में होनी चाहिए ये चीजें
अनन्या पांडे ने कहा कि मैं उस तरह की इंसान हूं कि जब मैं एक रिलेशनशिप में हूं तो मैं चीजें ठीक करने के लिए कुछ भी करूंगी। मैं रिलेशनशिप में अपना बेस्ट देने की कोशिश करती हूं। तो मैं अपने पार्टनर से भी वही उम्मीद करती हूं। मेरे लिए आधी-अधूरी चीजें काम नहीं करतीं। अगर आप किसी चीज में हैं तो आप हैं। आपको वो वफादारी, वो इज्जत दिखानी है उस इंसान को। और मेरे लिए आखिर में दोस्ती सबसे ज्यादा जरूरी है। कि आप किसी के साथ रहकर वो रह सकते हो जो आप असल में हो।
किस तरह के रिलेशनशिप में नहीं होना चाहतीं
अनन्या पांडे ने कहा कि आपको दिखावा करने की जरूरत नहीं। आप जो कहना चाहो कह सकते हो, बिना यह फील किए कि शायद आपको जज किया जाएगा। या कोई आपको किसी खास नजर से देखने लगेगा। या आपके बारे में अनुमान लगाने लगेगा। मैं उस तरह के रिलेशनशिप में नहीं होना चाहती हूं। आपको आजाद महसूस करना चाहिए। आप कई बार सोचते भी नहीं हो कि रिलेशनशिप की शुरुआत में आप कितना बदलाव ला रहे हो अपने आप में। क्योंकि हर कोई अपना बेस्ट दिखाना चाहता है।
अपनी रिलेशनशिप में कर चुकी हैं यह गलती
अनन्या पांडे ने कहा कि उन्होंने भी अपनी रिलेशनशिप में पहले दिखावा करने की गलती की है और वह हर वो चीज करने की कोशिश करती थीं जो उन्हें पसंद नहीं हैं या उनके पार्टनर को ज्यादा पसंद हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि लेकिन अब वो आगे यह गलती नहीं करेंगी। अनन्या पांडे ने कहा कि उन्होंने इस तरह की तमाम चीजें की हैं, लेकिन अब वो ऐसा बिलकुल नहीं करेंगी। अब मैं चाहूंगी कि मैं जैसी हूं मुझे मेरा पार्टनर उसी तरह स्वीकार करे और मैं भी उसे वैसा ही स्वीकार करूंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।