Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAnanya Panday Reveals Pros and Cons of Being a Starkid

अनन्या ने बताया स्टार किड होने का नुकसान? एक्ट्रेस ने गिनाए फिल्म फैमिली से होने के फायदे

  • Ananya Panday: अनन्या पांडे ने गिनाए फिल्म फैमिली से होने के फायदे नुकसान। बोलीं- लोग आपको नीचा दिखाते हैं। लेकिन एक्ट्रेस को मिले हैं ये कुछ अहम फायदे।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 Nov 2024 11:57 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे को करियर के शुरुआत में एक स्टारकिड होने के लिए काफी ट्रोल किया गया। सोशल मीडिया पर आज भी लोग कई बार उनकी किसी पोस्ट पर उन्हें घेरना शुरू कर देत हैं। लेकिन एक्ट्रेस ने अपने आप को इंडस्ट्री में साबित किया है और बता दिया है कि वह किसी परिवार विशेष से होने की वजह से सिनेमा जगत में नहीं हैं, बल्कि उन्होंने अपने अभिनय के दम पर कामयाबी पाई है। एक इंटरव्यू में जब अनन्या पांडे से पूछा गया कि उनके हिसाब से स्टार किड होने में सबसे अच्छी और बुची चीज क्या है तो एक्ट्रेस ने बताया कि उनके मुताबिक लोगों ने वो फर्क पैदा कर दिया है जिसकी जरूरत भी नहीं है।

स्टारकिड होने पर मिलते हैं कौन से फायदे

अनन्या पांडे ने राज शमानी के पॉडकास्ट में उनके साथ बातचीत में कहा, "सबसे अच्छी चीज यह है कि एक जीता जागता उदाहरण आपके खुद के घर में होता है। जिसकी वजह से आप असल में अपना फोकस नहीं खोते हैं। आप इंडस्ट्री के उतार-चढ़ावों से वाकिफ होते हैं और आपका उसे लेकर एक नजरिया बन चुका होता है। क्योंकि यह आपके लिए कुछ नया नहीं होता।" अनन्या पांडे ने बताया कि जब वह मीडिया में चमकीं तो उनके लिए यह कोई इतनी खुश होने की बात नहीं थी, क्योंकि उन्हें पता था कि यह उनसे छिन भी सकता है।

क्या हैं एक स्टारकिड होने के बड़े नुकसान

अनन्या पांडे ने कहा कि ऐसा नहीं है कि उन्होंने बहुत ज्यादा ऊंचाइयां छू ली हैं, लेकिन फिर अगर उतार चढ़ाव आते हैं तो आपको पता होता है कि यह नीचे भी सकता है। मेरे पास अपने खुद के घर में एक रियलिटी चेक होता है। अनन्या पांडे ने इसके बाद इस बात का भी जवाब दिया कि स्टार किड होने का नुकसान क्या है। एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे लगता है लोग आपको नीचा दिखाते हैं। एक स्टारकिड होने के लिए, कि आप कहां से आए हैं। जैसे मैं अपने पिता की बेटी होने के लिए शर्मिंदा महसूस नहीं करना चाहती। वह डॉक्टरों के परिवार से हैं और वह एक एक्टर बनना चाहते थे जो कि वह बने भी।"

लोगों ने जबरन एक फर्क पैदा कर दिया है

अनन्या पांडे ने कहा कि मैं उनसे कटना नहीं चाहती। मैं उनकी बेटी नहीं होने के बारे में नहीं सोच सकती। मुझे लगता है कि बुरी चीज यह है कि लोगों ने एक बैरियर (फर्क पैदा कर) दिया है। अनन्या पांडे ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इसमें कोई अंतर है। लोगों ने आपको इस बारे में ज्यादा महसूस करने के लिए विवष कर दिया है, कि जब वो स्क्रीन पर देखें तो महसूस करें कि अरे यह उसकी बेटी है। लेकिन यह इतना अंतर बना दिया गया है कि यह इनसाइडर है और यह आउटसाइडर है। एक्ट्रेस ने कहा कि जो परिवार फिल्म इंडस्ट्री से नहीं थे कई बार वो भी बहुत ज्यादा आगे तक गए हैं। अनन्या पांडे ने इस मामले में शाहरुख खान का उदाहरण दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें