Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAnanya Panday Reveals Love Life Secrets When She Compromised Herself to be in Good Books

रिलेशनशिप में करने लगी थीं अनचाही चीजें, अनन्या पांडे ने बताई अपनी यह बुरी आदत

  • अनन्या पांडे ने बताया कि उन्होंने अपनी रिलेशनशिप के दौरान क्या गलतियां कीं और साथ ही उन्होंने अपनी एक बुरी आदत भी बताई। एक्ट्रेस ने कहा कि कई बार लोग अच्छा दिखने के लिए अनचाही चीजें करने लगते हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 Nov 2024 08:46 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात करने के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस का नाम यूं तो कई बार अलग-अलग सेलेब्रिटीज के साथ जुड़ चुका है, लेकिन इनमें से ज्यादातर महज अफवाहें ही साबित हुईं। अनन्या पांडे ने बताया कि वह एक वक्त पर वह रिलेशनशिप के ऐसे फेज में थीं जब उन्होंने तमाम ऐसी अनचाही चीजें कीं, जो उन्हें पसंद भी नहीं थीं। अनन्या पांडे ने कहा कि रिलेशनशिप में हम सभी कभी ना कभी ऐसा करते हैं कि हम वो होने या करने की कोशिश करते हैं जो हमें नहीं हमारे पार्टनर को पसंद हैं।

"हर कोई अपना बेस्ट दिखाना चाहता है"

अनन्य पांडे ने राज शमानी के साथ एक पॉडकास्ट में बताया कि मैं रिलेशनशिप में अपना बेस्ट देने की कोशिश करती हूं। तो मैं अपने पार्टनर से भी वही उम्मीद करती हूं। मेरे लिए आधी-अधूरी चीजें काम नहीं करतीं। अनन्या पांडे ने बताया कि आप कई बार सोचते भी नहीं हो कि रिलेशनशिप की शुरुआत में आप कितना बदलाव ला रहे हो अपने आप में। क्योंकि हर कोई अपना बेस्ट दिखाना चाहता है। अपना बेस्ट इंप्रेशन छोड़ना चाहता है। अनन्या ने कहा कि हमें वक्त के साथ अहसास होता है कि हम कितना बदल रहे हैं।

अनन्या पांडे ने दिए रिलेशनशिप पर टिप्स

एक्ट्रेस ने कहा कि रिलेशनशिप में ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आप किसी के लिए समझौता कर रहे हैं, या किसी के लिए बहुत ज्यादा बलिदान कर रहे हो। जब अनन्या पांडे से राज शमानी ने पूछा कि क्या आप कभी ऐसी किसी रिलेशनशिप में रही हैं जहां आपने चीजों से समझौता किया हो और खुद को बदला हो? इस सवाल के जवाब में अनन्या पांडे ने कहा कि हम सभी करते हैं ना? हां मैं भी इस तरह की रिलेशनशिप में रही हूं जहां मैंने अपने आपको बहुत हद तक बदला है। लेकिन उस तरह नहीं कि मुझे लगे कि इतना कुछ बुरा हुआ है।

रिलेशनशिप के दौरान करने लगीं ऐसी चीजें

किस तरह की चीजें उन्होंने खुद में बदलीं यह पूछे जाने पर अनन्या पांडे ने कहा कि उन्होंने चीजें इस हद तक बदलीं कि उन्हें कौन सी फिल्म देखनी चाहिए। वह हर वो चीज ही करने की कोशिश करतीं जो उनके पार्टनर को पसंद होती थीं उन्हें नहीं। वह उसी की पसंद का खाना खातीं और उसी की पसंद की जगहों पर जाया करती थीं। अगर उनके पार्टनर को घर में रहना पसंद होता तो वह घर में रहने लगती। इस तरह की तमाम छोटी बड़ी चीजें वह किया करती थीं।

अनन्या पांडे ने बताई अपनी एक बुरी आदत

अनन्या पांडे ने कहा कि उन्होंने इस तरह की तमाम चीजें की हैं, लेकिन अब वो ऐसा बिलकुल नहीं करेंगी। अब मैं चाहूंगी कि मैं जैसी हूं मुझे मेरा पार्टनर उसी तरह स्वीकार करे और मैं भी उसे वैसा ही स्वीकार करूंगी। एक्ट्रेस से जब उनकी रिलेशनशिप में होने वाली किसी खराब आदत के बारे में पूछा गया तो अनन्या पांडे ने कहा कि उन्हें चीजें तभी के तभी सॉर्ट आउट करनी होती हैं। वो उन्हें बाद के लिए नहीं छोड़ पातीं। अगर आधी रात में भी उन्हें कोई चीज क्लीयर करनी है तो वह तभी करनी हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि यह शायद उनकी एक बुरी आदत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें