Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAnanya Panday Reveals Her Reaction When People Call Her Alia Instead of Taking Name

जब अनन्या को आलिया कहकर पुराकरे थे लोग, ऐसा होता था एक्ट्रेस का रिएक्शन

  • अनन्या पांडे ने बताया कि जब वो SOTY 2 में काम कर रही थीं तो कई बार लोग उन्हें आलिया भट्ट कहकर पुकार जाते थे। एक्ट्रेस ने बताया कि तब उनका रिएक्शन कैसा होता था।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 Nov 2024 07:59 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और आलिया भट्ट, दोनों को ही धर्मा प्रोडक्शन्स ने लॉन्च किया था। आलिया भट्ट जहां 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' फिल्म का हिस्सा रही थीं, वहीं अनन्या पांडे इस फिल्म की दूसरी कड़ी में काम करती नजर आई थीं। अनन्या पांडे ने एक इंटरव्यू में बताया कि जो लोग उन दोनों ही एक्ट्रेस के साथ काम कर चुके होते थे वो कई बार सेट पर गलती से अनन्या को आलिया कहकर पुकार देते थे। ऐसा शायद इसलिए होता था क्योंकि दोनों का ही नाम 'ए' से शुरू होता है। आलिया भट्ट ने बताया कि ऐसी सिचुएशन में उनका लोगों के प्रति क्या रिएक्शन हुआ करता था।

"धर्मा प्रोडक्शन शुरू से रहा है मेरा सपना"

अनन्या पांडे जब एक पॉडकास्ट में राज शमानी के साथ बात कर रही थीं, तब उनसे पूछा गया कि क्या आपको अपनी पहली फिल्म के दौरान यह नहीं लगा कि जिस फिल्म से आलिया ने शुरुआत की है, उसी से अपना करियर शुरू करूंगी तो लोग मुझे कंपेयर करेंगे? इस सवाल के जवाब में अनन्या पांडे ने कहा कि तब यह एक सपना था कि मुझे करण जौहर और धर्मा प्रोडक्शन के साथ लॉन्च किया जाए। मैं बचपन से ही प्रार्थना करती थी कि मुझे धर्मा प्रोडक्शन्स में ही होना है। मुझे आलिया भट्ट बहुत पसंद हैं।

जब अनन्या पांडे ने पहली बार देखी फिल्म

अनन्या पांडे ने बताया कि मुझे स्टूडेंट ऑफ द ईयर पहली बार देखने की याद बिलकुल ताजा है। मुझे याद है कि मैंने जब पहली बार बड़े पर्दे पर वो फिल्म देखी थी और सोचा था कि मुझे भी ऐसा ही बनना है। आलिया भट्ट के साथ कंपेयर किए जाने की बात पर अनन्या पांडे ने कहा कि तब और आज भी आलिया भट्ट को लेकर कहे गए किसी वाक्य में भी उनके साथ होना उनके लिए बहुत बड़ी चीज है। अनन्या पांडे ने दोनों के एक ही फ्रेंचाइजी में होने को लेकर हुई घटना भी बताई जो कई बार सेट पर होती थी।

जब अनन्या को आलिया कह जाते थे लोग

अनन्या पांडे ने बताया कि कई बार ऐसा होता था कि क्योंकि हम दोनों का ही ना A से शुरू होता है तो लोग जिन्होंने हम दोनों के ही साथ काम किया है वो मुझे आलिया कहकर पुकार जाते थे और फिर अचानक उन्हें याद आता था तो सॉरी बोलकर फिर कहते थे अनन्या। तब मैं उनसे कहती थी कि प्लीज सॉरी बोलने की जरूरत नहीं है। मुझे बहुत खुशी होती है। तो मेरे लिए तो यह बहुत बड़ा कॉम्पलिमेंट होता था। अनन्या पांडे ने कहा कि वह आलिया भट्ट से बहुत प्रेरित रही हैं और उनके साथ कंपेयर किए जाने को तारीफ ही मानती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें