Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAnanya Panday Opens Up On Getting Trolled Says I Was Called Flat Chest And Hairy In School

मुझे फ्लैट चेस्ट कहकर चिढ़ाते थे, अनन्या पांडे ने बताया स्कूल में बच्चे करते थे ट्रोल

अनन्या पांडे ने हाल ही में बताया कि कैसे स्कूल से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। वहीं फिल्मों में भी जब उन्होंने काम करना शुरू किया था तब वह ट्रोलिंग से इतना परेशान हो गई थीं कि उन्हें थैरेपी भी लेनी पड़ी थी।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 Nov 2024 06:03 PM
share Share
Follow Us on

अनन्या पांडे ने जबसे बॉलीवुड डेब्यू किया है तबसे वह कई बार ट्रोलिंग का सामना कर चुकी हैं। अब अनन्या ने हाल ही में बताया कि कैसे उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग मिलती है और इससे उनपर क्या असर पड़ता है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल में उन्हें फ्लैट चेस्ट और हेयरी कहा जाता था। वहीं फिल्म करियर के शुरुआत में उन्हें थेरेपी लेनी पड़ती थी।

अनन्या की ट्रोलिंग स्टोरी

दरअसल, बरखा दत्त के शो वी द वुमन में अनन्या से पूछा गया कि ट्रोलिंग में उन्हें सबसे ज्यादा खराब क्या ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। इस पर अनन्या ने कहा, मुझे लेकर कई बातें कही गई हैं इसलिए मैं किसी एक मोमेंट को नहीं चुन सकती। करियर के शुरुआत में किसी ने मेरा फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बना दिया था और वो लिखते कि वे मेरे साथ स्कूल में थे और मेरे एजुकेशन को लेकर झूठ बोलते थे। पहले मुझे लगा था कि कोई इस पर विश्वास नहीं करेगा। लेकिन लोगों ने विश्वास किया। कभी तो मन करता है कि मैं सोशल मीडिया पर ही नहीं रहूं।

स्कूल में भी चिढ़ाते थे

अनन्या ने आगे कहा, जब मैं स्कूल में थी तब मुझे फ्लैट चेस्ट से लेकर चिकन लेग और हेयरी कहा जाता था। लेकिन हम बबल में थे और अब सोशल मीडिया की वजह से छोटी से छोटी आवाज को दुनिया भर में बढ़ाया जा सकता है। यह बहुत ही डरावना है।

अनन्या की थेरेपी

एक्ट्रेस ने थेरेपी को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, 'मैंने पास्ट में थैरेपी भी ली है। फिलहाल रोज नहीं। मैं काफी लो फील करती थी। कभी-कभी क्या होता है कि आप अभी कुछ पढ़ते हो औरफिर कुछ समय बाद बुरा लगता है।'

प्रोफेशनल लाइफ

अनन्या की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट वह कॉल मी बे में नजर आई थीं। रिपोर्ट्स हैं कि फिलहाल वह इसी शो के दूसरे सीजन की शूटिंग कर रही हैं। वहीं इसके बाद वह अक्षय कुमार और आर माधवन के साथ एक फिल्म में नजर आने वाली हैं जो वकील सी शंकरन नायर की बायोपिक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें