अनन्या पांडे ने शेयर किया अपने पहले पीरियड का एक्सपीरियंस, कहा- मैं स्कूल थी जब मुझे ये हुआ और...
- अनन्या पांडे ने कहा कि महिलाओं को पीरियड पर खुलकर बात करनी चाहिए, बिना किसी शर्म के। ऐसा इसलिए ताकि समाज में इसको लेकर बेहतर समझ बन सके। इसके साथ ही अनन्या ने शुरुआती दिनों का एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया।
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अनन्या ने बहुत ही कम वक्त में इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई। अनन्या ने अब तक अपने करियर में कई फिल्में दी। प्रोफेशनल लाइफ के साथ अनन्या पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में छाई रहती हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने अपने पहले पीरियड को याद किया और बताया कि उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।
महिलाओं को पीरियड में होती हैं मुश्किलें
अनन्या पांडे ने हाल ही में व्हिस्पर के साथ हाथ मिलाया है और उनके ब्रांड के नए प्रोडेक्ट व्हिस्पर अल्ट्रा अपटू नो गैप नो लीक्स को लॉन्च किया है। इस ब्रांड के तहत अनन्या महिलाओं में रियर पीरियड प्रॉब्लम के लिए जागरूकता फैलाने का काम करेंगी। ऐसे में अनन्या ने न्यूज 18 शोशा को अपना इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में अनन्या ने बताया कि पीरियड्स के दौरान खासतौर पर फिल्म की शूटिंग के वक्त महिलाओं को कई मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं। क्योंकि उन्हें सही सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं, जैसे वॉशरूम न होना आदि।
कपड़ा बदलने में होती है परेशानी
अनन्या पांडे ने कहा कि महिलाओं को पीरियड पर खुलकर बात करनी चाहिए, बिना किसी शर्म के। ऐसा इसलिए ताकि समाज में इसको लेकर बेहतर समझ बन सके। इसके साथ ही अनन्या ने शुरुआती दिनों का एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि करियर की शुरुआत में उनकी एक फ्रेंड ने पूछा कि क्या वो पीरियड्स के वक्त भी काम कर पाती हैं? इस पर उन्होंने जवाब देते हुए बताया कि हर दिन काफी चैलेंजिंग होता है। कई बार तो उन्हें इस बात का ध्यान भी नहीं रहता है कि वो पीरियड में हैं। कई बार तो आउटडोर शूटिंग में आस-पास वॉशरूम तक नहीं होते हैं। ऐसी स्थिति में सबसे अच्छा तरीका है डायरेक्टर से सीधे बात करें। शर्म करने की जरूरत नहीं है।
मैं डर गई थी
अनन्या ने आगे बताया,'मेरे स्कूल में इस बारे में बात नहीं होती थी। इसकी वजह से ही पीरियड के बारे में बात करने में डर और शर्म होती थी। मैं जब बच्ची थी और मेरी बहन से पहले मुझे पीरियड्स आए थे, लेकिन उस समय घर में इस बारे में ज्यादा बात नहीं हुई थी। मेरी क्लास की कुछ लड़कियों को मुझसे पहले पीरियड्स आ चुके थे, लेकिन ये सब छिपकर रखा गया था। उस वक्त मैं नेचुरली इसे डर गई थी।' लेकिन हां मेरी मां ने मेरे इस डर और शर्म को खत्म किया। अनन्या ने बताया, 'जब मुझे पहली बार पीरियड आए, तब मैं स्कूल में थी और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि ये क्या हो रहा है क्योंकि किसी ने इस बारे में बात नहीं की थी। जब मैं घर गई, तब मैं बहुत डरी हुई थी, क्योंकि मुझे लगा कि मेरे साथ कोई बड़ी समस्या है। मुझे नहीं पता था कि ये क्या है। लेकिन मेरी मां और दादी ने मुझे खुशी से गिफ्ट्स दिए और कहा कि ये जश्न मनाने का समय है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।