Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAnanya Panday opened up about her flop film Liger she was not okay with saying a lot of the things her character says

अनन्या पांडे को थी ‘लाइगर’ की स्क्रिप्ट से दिक्कत, बोलीं- एक महिला होने के नाते…

अनन्या पांडे ने अपनी अपकमिंग सीरीज ‘कॉल मी बे’ के प्रमोशन के दौरान अपनी फ्लॉप फिल्म ‘लाइगर’ के बारे में बात की।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 01:43 AM
share Share

अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ की वजह से चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उनकी ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 6 सितंबर के दिन दस्तक देगी। ऐसे में अनन्या इस सीरीज का जोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं। प्रमोशन के दौरान अनन्या ने अपनी फ्लॉप फिल्म ‘लाइगर’ के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि ‘लाइगर’ की स्क्रिप्ट में ऐसी बहुत सारी चीजें थीं जो उन्हें नहीं पसंद आई थीं।

क्या बोलीं अनन्या?

अनन्या ने सुचरिता त्यागी को दिए इंटरव्यू में कहा, “जब भी मैं कोई स्क्रिप्ट पढ़ती हूं तब मेरे दिमाग में रेड फ्लैग चलता रहता है। मैं डायलॉग्स पढ़ते वक्त यही सोचती रहती हूं कि ये सही है या नहीं? एक महिला होने के नाते मुझे ये डायलॉग बोलना चाहिए या नहीं? अगर मुझे लगता है कि ये डायलॉग सही नहीं है तो मैं उस पर ऑब्जेक्शन उठाती हूं क्योंकि मैं वो चेहरा बनना चाहती हूं जो हमेशा ये कहने की हिम्मत रखे कि ये सही नहीं है।"

लाइगर पर बोलीं अनन्या

अनन्या ने अपनी बात को समझाते हुए ‘लाइगर’ का उदाहरण दिया। अनन्या ने कहा, “उदाहरण के लिए ‘लाइगर’ की स्क्रिप्ट में ऐसी बहुत सारी चीजें थीं जो सही नहीं थीं। मैंने उन्हें कहा कि 'सुनो मैं ये डायलॉग नहीं बोल सकती हूं। एक महिला के रूप में, मेरा ये डायलॉग कहना सही नहीं लगेगा। और फिर वो उस डायलॉग को बदल देते थे।”

अनन्या की आने वाली फिल्म

अनन्या पांडे ‘कॉल मी बे’ के बाद ‘CTRL’ में नजर आएंगी। इस फिल्म का डायरेक्शन विक्रमादित्य मोटवाने ने किया है और ये थ्रिलर फिल्म इस वक्त पोस्ट-प्रोडक्शन में है। कहा जा रहा है कि अक्टूबर तक ये फिल्म रिलीज के लिए तैयार हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें