Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAnanya Panday Dad Chunky Panday Admits He Wanted Her To Focus On Achieving Stardom

अनन्या पांडे की होती है पिता चंकी से लड़ाई, कहा- मैं चाहता हूं वो स्टारडम पर फोकस करे, लेकिन वह तो...

अनन्या पांडे के पिता चंकी को वैसे तो आपने काफी मस्ती करते देखा होगा। वह बहुत मजाक करते हैं, लेकिन अब उन्होंने बताया कि बेटी अनन्या से उनकी लड़ाई होती है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 05:13 PM
share Share
Follow Us on

अनन्या पांडे का अपने पिता चंकी पांडे के साथ अच्छा बॉन्ड है। दोनों एक-दूसरे के साथ काफी मस्ती करते हैं। वैसे तो आम तौर पर चंकी हमेशा अनन्या की तारीफ करते हैं, लेकिन अब हाल ही में चंकी ने बताया कि उनकी अनन्या के साथ लड़ाई होती है। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है। चंकी चाहते हैं कि अनन्या फिलहाल स्टारडम को अचीव करें और उसके बाद मेनस्ट्रीम एक्टर बनें।

क्यों होती है लड़ाई

दरअसल, मिड डे से इंटरव्यू में चंकी ने कहा कि वह चाहते हैं कि अनन्या पहले स्टारडम को हासिल करें। लेकिन हाल ही में रिलीज हुए अनन्या के प्रोजेक्ट कंट्रोल और कॉल मी बे देखने के बाद उन्हें खुशी है कि बेटी ने उन्हें गलत साबित किया।

चंकी ने कहा, मेरी अनन्या से लड़ाई होती है क्योंकि मुझे लगता है कि उसे स्टारडम हासिल करना चाहिए, लेकिन वह कहती है कि पापा मुझे एक्टर बनना है। मैं कहता था कि तुम एक्टर बाद में बन जाना, पहले स्टार बन जाओ। लेकिन अब मुझे एहसास होता है कि शायद वह सही है।

अनन्या की वजह से चंकी को मिलता काम

बता दें कि इससे पहले साइरस बरूचा के पॉडकास्ट में चंकी ने बताया था कि उनके साथ उल्टा नेपोटिज्म हो रहा है। उन्होंने कहा कि आम तौर पर एक्टर्स के बच्चों को अपने पैरेंट्स की वजह से काम मिलता है, लेकिन अनन्या के स्टार बनने के बाद अब मुझे काफी काम मिल रहे हैं।

अनन्या की फिल्मोग्राफी की बात करें तो वह अब फिल्म शंकरा में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और आर माधवन लीड रोल में होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें