Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडanant Mahadevan tells rishi Kapoor shouted at Ranbir to not do a film says he was angry but honest

जब रणबीर पर भड़के थे ऋषि कपूर, फिल्म करने से किया था मना… अनंत महादेवन ने सुनाया किस्सा

  • ऋषि कपूर के गुस्से से हर कोई वाकिफ है। हालांकि उनके साथ काम करने वाले लोग उनकी ईमानदारी की तारीफ भी करते हैं। अनंत महादेवन ने भी एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर से जुड़ा किस्सा बताया।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 11:10 AM
share Share
Follow Us on

अनंत महादेवन ऋषि कपूर के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनके बीच अच्छी दोस्ती थी। एक इंटरव्यू के दौरान अनंत ने ऋषि से जुड़ी कुछ यादें साझा कीं। उन्होंने बताया कि ऋषि कपूर के दिल में जो होता था मुंह पर बोलने में झिझकते नहीं थे। भले ही वो किसी फिल्ममेकर की फिल्म की बुराई ही क्यों न हो। अनंत ने बताया कि वह रणबीर पर भी एक फिल्म न करने के लिए गुस्सा हुए थे।

रणबीर को फिल्म करने से मना किया था

ऋषि कपूर को जल्दी गुस्सा आ जाता था, यह बात उन्हें जानने वाले सभी लोग जानते हैं। हालांकि लोग बताते हैं कि दिल के साफ थे। अनंत महादेवन ने बताया कि वह ईमानदार ईंसान थे। सिद्धार्थ कनन से बताचीत में अनंत महादेवन बोले, 'मैं फिल्ममेकर या फिल्म का नाम नहीं लेना चाहता लेकिन ऋषि कपूर गुस्से में थे। वह बार-बार बोल रहे थे कि उन्होंने पूरी कोशिश की कि रणबीर वो फिल्म न करे। वह बोले, 'मैंने बोला था कि मत करो,मत करो, ये फिल्म नहीं चलेगी। लेकिन उसने सुना नहीं।'

पिता से डरते थे रणबीर

अनंत महादेवन ने बताय कि ऋषि को किसी डायरेक्टर के मुंह पर ये बताने में जरा भी गुरेज नहीं था कि उनकी फिल्म नहीं चलेगी, बनाने का कोई फायदा नहीं। वह ऐसे ही थे। आप इसे जो भी कहें ऋषि कपूर ऐसे ही थे। बता दें कि रणबीर कपूर भी कई बार बता चुके हैं कि उन्हें अपने पिता के गुस्से से डर लगता था। उन्होंने बचपन में माता-पिता को झगड़ते देखा उसका भी उन पर असर हुआ था। ऋषि कपूर और रणबीर के बीच हमेशा दूरी रही लेकिन आखिर वक्त में ऋषि खुलकर प्यार जताने लगे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें