Anant Radhika Wedding: अनंत-राधिका की शादी में घुसे दो अनजान शख्स, बोलने पर भी नहीं गए बाहर, फिर…
- अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की शादी में देश-विदेश से कई मेहमान शामिल हुए। इन मेहमानों के बीच दो शख्स बिना इन्वाइट के शादी में घुस गए।
मुंबई में इन दिनों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की धूम है। 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधे। 13 जुलाई को दोनों की आशीर्वाद सेरेमनी हुई। वहीं, आज यानी 14 जुलाई को दोनों की रिसेप्शन पार्टी है। अनंत राधिका की शादी के फंक्शन में शामिल होने के लिए देश-विदेश से कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। हालांकि, इस बीच खबर सामने आई है कि दोनों की शादी में यानी 12 जुलाई को दो अनजान शख्स जियो वर्ल्ड कंवेशन सेंटर में घुस गए। शादी में घुसने वाले दो अनजान शख्स में से एक बिजनेसमैन है। वहीं, दूसरा एक यूट्यूबर है।
अनंत-राधिका की शादी में घुसे दो अनजान शख्स
इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों को शादी के वेन्यू पर मौजूद सिक्योरिटी द्वारा पकड़ा गया और बाद में पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस की मानें तो जो दो लोग शादी में घुसे उनकी पहचान मोहम्मद शफी शेख (28) और वेंकटेश नरसैया अलूरी (26) हुई है। बता दें, ये दोनों अलग-अलग वक्त पर शादी में घुसे और अलग-अलग घटनाओं में पकड़े गए।
शादी देखना चाहते थे दोनों आरोपी
मोहम्मद शफी शेख एक बिजनेसमैन है। वहीं, वेंकटेश आंध्र प्रदेशा का एक यूट्यूबर है। दोनों आरोपियों का कहना है कि वो शादी देखने के लिए बिना बुलाए वेन्यू में घुस गए थे। यूट्यूबर ने कहा कि वो शादी को रिकॉर्ड करके अपने चैनल पर दिखाना चाहता था।
वेंकटेश ने ऐसे किया जियो सेंटर में प्रवेश
मामले में दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक, सुबह पौने ग्यारह के आसपास वेंकटेश को जियो सेंटर के पवेलियन 1 के पास घूमते देखा गया। इसके बाद, दो सिक्योरिटी पर्सनल ने उससे पूछताछ की। शुरुआत में गोलमोल जवाब देने के बाद वेंकटेश ने अपनी पहचान बताई। पुलिस के एक अधिकारी ने ये भी बताया कि वेंकटेश ने पहले गेट नंबर 23 से जियो सेंटर में अवैध तरीके से घुसने की कोशिश की थी। उसमें वो सफल नहीं हो पाया। इसके बाद उसने गेट नंबर 19 से प्रवेश किया।
रुटीन सिक्यूरिटी चेक के दौरान पकड़ा गया शफी शेख
पुलिस ने बताया कि वेंकटेश से पहले वहां से बाहर जाने का अनुरोध किया गया, लेकिन वो सुरक्षाकर्मियों को परेशान करता रहता। इसके बाद उसे आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया। इसी तरह, शफी शेख को शनिवार की रात के पौने तीन बजे के करीब रुटीन सिक्यूरिटी चेक के दौरान पकड़ा गया।
शफी शेख जियो सेंटर की पहली फ्लोर पर घूम रहा था जब उसे सुरक्षाकर्मियों ने देखा। जब उससे पूछताछ हुई तो उसके बाद शादी का इन्विटेशन कार्ड नहीं मिला। इसके बाद, उसे सिक्योरिटी मैनेजर के हाथ सौंप दिया गया। शफी ने बताया कि वो पालघर से है और उसने गेट नंबर 10 से एंट्री ली है। शेख को जब वेन्यू से बाहर जाने के लिए कहा गया तो उसने मना कर दिया। इसके बाद, उसे भी पुलिस के हवाले कर दिया गया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ ट्रेसपासिंग से संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद उन्हें कानून के प्रावधानों के अनुसार नोटिस दिया गया। इसके बाद, दोनों को पुलिस ने छोड़ दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।