Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAnant Ambani Radhika Merchant Aishwarya Rai Attends Wedding With Rekha Amid Breakup Rumours With Abhishek Bachchan

सास-ससुर को छोड़ ऐश्वर्या राय ने रेखा के साथ की अनंत-राधिका की शादी में एंट्री, अभिषेक संग अलग होने की अफवाहें फिर तेज

  • अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन, दामाद, बेटे अभिषेक बच्चन, नव्या और अगस्त्या के साथ पहुंचे। सभी ने अपने लुक और ड्रेसिंग सेंस से फैंस को खूब इंप्रेस किया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 13 July 2024 06:59 AM
share Share
Follow Us on

Anant-Radhika Wedding: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने कल यानी 12 जुलाई, 2024 को एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए और हमेशा-हमेशा के लिए एक हो गए हैं। इस शाही शादी में देश-विदेश से आए लोगों ने अपनी मौजूदगी से चार-चांद लगा दिया। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चाओं में इस वक्त बच्चन परिवार है। अनंत-राधिका की शादी की शादी में पूरा बच्चन परिवार पहुंचा, लेकिन उनके साथ बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या बच्चन नजर नहीं आए। ऐसे में अभिषेक बच्चन संग ऐश्वर्या के अलगाव की खबरें और फिर से तेज जो गई हैं।

बच्चन परिवार ने एक साथ दिया पोज

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन, दामाद, बेटे अभिषेक बच्चन, नव्या और अगस्त्या के साथ पहुंचे। सभी ने अपने लुक और ड्रेसिंग सेंस से फैंस को खूब इंप्रेस किया। इस मौके पर जया बच्चन पैपराजी को पोज देते हुए काफी खुश और हंसती नजर आईं, जो आमतौर पर गुस्सा करती दिखाई देती हैं। श्वेता के साथ उनकी बेटी नव्या नवेली नंदा का लुक भी खूब पसंद किया गया। लेकिन हर किसी की नजरें इस वक्त ऐश्वर्या राय और आराध्या को ढूंढती नजर आईं, जो उनके साथ इस शादी में शामिल नहीं हुईं थीं।

 

ऐश्वर्या को देखते ही रेखा ने लगाया गले

बता दें कि अनंत और राधिका की शादी में ऐश्वर्या राय ने बच्चन परिवार के साथ बल्कि अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुंची थीं। सुर्ख लाल और गोल्डन रंग की ड्रेस में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। इस ड्रेस के साथ हैवी नेकलेस और मांग टीका कैरी किया था। उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी लुक में अपनी मां से कम नहीं दिखीं। दोनों का लुक फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसे में ऐश्वर्या ने जैसे जी अंबानी की शादी में एंट्री की उन्हें सामने रेखा नजर आईं। रेखा ने ऐश्वर्या को देखते ही गले लगाया और गालों पर किस किया। ये मोमेंट वाकई में बेहद प्यारा था। पैपराजी ने भी इस इस पल को कैमरे में कैद करने में जरा भी देरी नहीं की। हालांकि, बच्चन परिवार के साथ शादी में शामिल न होने के बाद से सोशल मीडिया ऐश्वर्या और अभिषेक के अलग होने की खबरें फिर से चर्चा में आ गई है। ऐश्वर्या, अभिषेक के साथ शादी में क्यों शामिल नहीं हुईं, फिलहाल इस बारे में कोई नहीं जानता।

 

ये भी पढ़ें:एक दूजे के होते ही खुशी से झूम उठे अनंत-राधिका, हाथ थाम यूं किया डांस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें