Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडanant ambani Radhika mechant cute inside wedding video viral Prithvi falls down then says jai shri krishna

अनंत की शादी के सारे ग्लैमर पर भारी पड़ा पृथ्वी अंबानी का ये वीडियो, लोग बोले- अमीरों के बच्चे भी ऐसे करते हैं?

  • Anant Ambani Reception Video: अनंत-राधिका की हाई-फाई शादी का एक प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें मुकेश अंबानी का पोता पृथ्वी स्टेज पर आते वक्त फिसल गया लेकिन खुद को अच्छी तरह संभाला।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 16 July 2024 12:30 PM
share Share
Follow Us on

अंबानी परिवार के वेडिंग सेलिब्रेशंस से कई हाई-फाई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इस बीच एक क्यूट वीडियो ने सबका ध्यान खींचा है। यह वीडियो उस वक्त का है जब नीता अंबानी और उनका परिवार अपने सारे इम्प्लॉयीज और उनके साथ काम करने वाले लोगों का धन्यवाद दे रहे थे। तभी वह अपने पोते पृथ्वी अंबानी को बुलाती हैं और वह सबके कुछ ऐसा करता है कि हर कोई हंस पड़ता है।

फिसलकर संभला क्यूट पृथ्वी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का वेडिंग सेलिब्रेशन के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर दिख रहे हैं। इसमें आकाश और श्लोका के बेटे पृथ्वी का एक प्यारा सा वीडियो सामने आया है। अंबानी फैमिली के साथ काम करने वाले और मीडिया के लोगों के लिए मुकेश और नीता अंबानी की तरफ से अलग से कार्यक्रम रखा गया था। इसमें पूरी फैमिली सभी को धन्यवाद देती है। तभी नीता अंबानी की नजर शेरवानी पहने पृथ्वी पर पड़ती है। वह बोलती हैं, हमारा सबसे प्यारा पृथ्वी भी यहां है। पृथ्वी आ जाओ। पृथ्वी वहां पहुंचकर फिसल जाता है और ईशा अंबानी के पैरों में गिर पड़ता है। मजेदार बात यह थी कि पृथ्वी ने तुरंत खुद को संभाला। रोये नहीं बल्कि माइक लेकर सबसे बोले, जय श्री कृष्णा।

 

लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

लोग इस क्लिप पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा है, आशीर्वाद लेने का तरीका थोड़ा कैजुअल है। एक ने लिखा है, सनातनी परिवार। एक और कमेंट है, पृथ्वी कितना डाउन टु अर्थ है। एक कमेंट है, डायरेक्ट चरणों में गिरा है, क्या संस्कारी बच्चा है। एक कमेंट है, एक चीज सीखी बच्चे को गिरने पर हमेशा खुद से उठने दें, इससे वे मजबूत बनेंगे। एक ने लिखा है, भाई ने गजब की वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी है। एक ने लिखा है, बच्चे की क्रैश लैंडिंग हुई है भाई। एक कमेंट है, अमीर हो या गरीब, बच्चे शादियों में ऐसे ही गिरते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें