पहलगाम हमले पर अमिताभ की पोस्ट, मोदी के नाम की जगह लिखा ….; पब्लिक ने जमकर किया ट्रोल
Amitabh Bachchan Trolling: पहलगाम हमले के 19 दिन बार अमिताभ बच्चन ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और सोशल मीडिया पर काव्यात्मक अंदाज में अपनी बात कही। अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने हर ट्वीट से पहले उसकी संख्या जरूर लिखते हैं। लेकिन बीते कई दिनों से माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर सिर्फ वह सिर्फ अपनी पोस्ट की संख्या लिखे जा रहे थे। इस बात के लिए उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल भी किया जा रहा था क्योंकि पहलगाम हमले पर अमिताभ एक शब्द नहीं बोले और ना ही भारत-पाकिस्तान युद्ध पर उन्होंने एक भी पोस्ट किया। लेकिन अब फाइनली बिग बी ने इस मामले पर एक पोस्ट किया है। अमिताभ ने काव्यात्मक अंदाज में पहलगाम हमले से लेकर भारत के पाकिस्तान को जवाब तक की बात अपनी एक ही पोस्ट में समाहित कर दी है।
बिग बी बोले- राक्षस ने, निर्दोष पति-पत्नी को...
अमिताभ बच्चन ने पहलगाम हमले के बारे में लिखा, "छुट्टियां मानते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति-पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद, उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने, घुटने पर गिर कर, रो रो अनुरोध करने के बाद भी, कि उसके पति को न मारो ; उसके पति को उस बुजदिल राक्षस ने, बेहद बेरहमी से, गोली मार कर, पत्नी को विधवा बना दिया।" बिग बी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “जब पत्नी ने कहा 'मुझे भी मार दो'। तो राक्षस ने कहा 'नहीं! तू जा कर, ' …. ' को बता'।”
पोस्ट में नहीं लिखा प्रधानमंत्री मोदी का नाम
अमिताभ बच्चन ने अपनी पोस्ट में कहीं पर भी पीएम मोदी का नाम नहीं लिखा है। जहां कहीं भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम है, वहां पर अमिताभ बच्चन ने डैश (.....) छोड़ दिया है। महानायक ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, "बेटी की, मनः स्थिति पर, पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आयी। मानो, वो बेटी ' …. ' के पास गई, और कहा, 'है चिता की राख कर में, मांगती सिंदूर दुनिया' (बाबूजी की पंक्ति)। तो ' …. ' ने दे दिया सिंदूर।" इसके आगे अमिताभ ने अंग्रेजी में 'ऑपरेशन सिंदूर' लिखा और लिखा अग्निपथ कविता की कुछ लाइनें लिखीं।
अमिताभ बच्चन की पोस्ट पर भड़के फॉलोअर्स
अमिताभ बच्चन की पोस्ट पर पब्लिक ने काफी एग्रेसिव रिएक्शन दिया है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "पब्लिक प्रेशर में ट्वीट करने वाले हीरो हैं आप। वरना आपको कहां फर्क पड़ता है"। वहीं एक फॉलोअर ने लिखा, "वाह क्या ट्वीट है। आपने शब्दों से ज्यादा इशारों का इस्तेमाल किया है। खुलकर कहिए सर। जोर से कहिए।" एक फॉलोअर ने पूछा कि आपने 'मोदीजी' का नाम क्यों नहीं लिया। एक शख्स ने लिखा कि मैं आपकी बहुत इज्जत करता था बच्चन साहब लेकिन अब नहीं। आप बहुत बड़े फेल्योर हैं सच में। एक यूजर ने लिखा कि यह बहुत लेट है तो किसी ने लिखा कि अब जाकर ये जगे हैं नींद से।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।