Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmitabh Bachchan Wife Jaya Bachchan Mother Indira Bhaduri Fake Death News Viral

अमिताभ बच्चन की सास के निधन की झूठी खबर वायरल, परिवार ने बताया सच

जया बच्चन की मां को लेकर झूठी खबर वायरल हुई कि उनका निधन हो गया है। हालांकि जब हर जगह ये चर्चा होने लगी तो नई रिपोर्ट आई कि जया की मां बिल्कुल ठीक हैं और मरने वाली बात झूठी है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 06:52 PM
share Share

सोशल मीडिया पर कई बार अफवाहों को फैलते हुए समय नहीं लगता है। ऐसी ही एक अफवाह बुधवार को फैली जिसमें दावा किया गया कि जया बच्चन की मां और अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी का निधन हो गया है। देखते ही देखते कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाने लगा। हालांकि, यह खबर महज अफवाह निकली है। बच्चन परिवार ने इस खबर को गलत बताया है।

स्वस्थ हैं जया की मां

अभिषेक बच्चन की टीम ने ऑफिशियल नोट जारी कर क्लीयर किया है कि इंदिरा भादुड़ी ठीक हैं।

टीम ने यह भी कहा है कि जया बच्चन और उनके परिवार में कुछ गलत नहीं हुआ है। हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि ऐसी गलत अफवाहों पर विश्वास ना करें। उन्होंने यह भी कहा कि ये फेक खबरों से परिवार पर असर पड़ रहा है। फिलहाल परिवार की प्राइवेसी का ध्यान रखा जाए।

इंदिरा भादुड़ी के पति का निधन 1996 में हो गया था। उनके पति तरुण भादुड़ी की गिनती बड़े पत्रकारों में होती थीं। निधन के बाद भी इंदिरा भोपाल स्थित घर में रहती हैं। जया बच्चन मध्य प्रदेश की ही रहने वाली हैं। जया की दो बहनें हैं रीता और नीता। रीता की शादी एक्टर राजीव वर्मा से हुई है। बता दें कि अभी हाल ही में अमिताभ बच्चन ने भी अपना 82वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। उनके जन्मदिन के मौके पर काजोल, प्रभाष, मनीष पॉल समेत कई एक्टर्स ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं। अमिताभ इन दिनों रियलिटी शो केबीसी को होस्ट कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें