Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmitabh Bachchan Takes A Break With Work And Spends Quality Time With Family In Post

Amitabh Bachchan का नया पोस्ट चर्चा में, लिखा- 'परिवार के साथ समय...'

  • बिग बी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव नजर आ रहे हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि उनके दिन की शुरुआत सोशल मीडिया पर पोस्ट के साथ शुरू होती है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 Aug 2024 03:21 PM
share Share
Follow Us on

Amitabh Bachchan Post: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन आज भी अपने फिल्मों में काफी एक्टिव हैं। बिग बी फिल्मों में आज भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। इन दिनों बिग बी  'कौन बनेगा करोड़पति 16' में नजर आ रहे हैं। बिग बी अपने सवालों के साथ कंटेस्टेंट का दिल जीत रहे हैं। इन सबके बीच बिग बी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव नजर आ रहे हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि उनके दिन की शुरुआत सोशल मीडिया पर पोस्ट के साथ शुरू होती है। हाल ही में अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन अपने रिश्ते में आई दूरियों को लेकर काफी सुर्खियों में रहे। हालांकि, अभी तक इस बात पर दोनों ने कोई रिएक्शन नहीं दिया। इन सबके बीच बिग बी ने एक नया पोस्ट शेयर किया, जो काफी चर्चा में है।

काम से ब्रेक लेकर परिवार के साथ समय बिताया और...

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर एक नया पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में बिग बी ने खुद को काम से ब्रेक लेने की बात करते नजर आए। दरअसल, गुरुवार को अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, 'एक शांत दिन.. शरीर पर काम करते हुए और परिवार के साथ समय बिताया। वह अजीब छुट्टी का दिन जब सभी बचे कामों को निपटाने की जरूरत होती है... पिछले कुछ दिन स्टूडियो में इतने व्यस्त रहे कि एक ब्लॉग नहीं भेज पाया.. लेकिन आने वाले दिनों में उम्मीद है कि कनेक्ट रहने लिए समय बिताने के लिए थोड़ा और समय निकाला जाएगा...।'

एक अच्छा इंसान बनने का प्रयास हमेशा किया जाता है

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, 'हम सभी के लिए प्रेरणा हमेशा से दर्शक और उनका प्यार और स्नेह रहा है, या उनके कमेंट, जिन पर हमारा ज्यादा ध्यान जाता है ... हां, उनके लिए एक अच्छा इंसान बनने का प्रयास हमेशा किया जाता है, और यह जारी रहेगा... आप हमें बनाते हैं... हम आपके लिए क्या बनाते हैं...।' बिग बी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें