Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmitabh Bachchan Son In Law Kunal Reveals What Bachchan Household Is Like Says It Is Not Very Different

अमिताभ बच्चन के दामाद कुणाल ने बताया कैसा है बच्चन परिवार का घर, कहा- वे ज्यादा अलग...

अमिताभ बच्चन के घर और परिवार को सब बाहर से देखते हैं, लेकिन सभी जानना चाहते हैं कि आखिर रियल में कैसे ये सब रहते होंगे और इनका घर कैसा होगा। अब बिग बी के दामाद ने इस बारे में बताया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 02:00 PM
share Share
Follow Us on
अमिताभ बच्चन के दामाद कुणाल ने बताया कैसा है बच्चन परिवार का घर, कहा- वे ज्यादा अलग...

बच्चन परिवार बॉलीवुड के पॉपुलर फैमिली में से एक है। इस परिवार में कई स्टार्स शामिल हैं जैसे अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन। इन्हें जब भी कोई देखता है तो सबको लगता है कि ये कितने रॉयल हैं। हमेशा परफेक्टली तैयार रहते हैं, लेकिन सबके मन में यह सवाल भी रहता है कि रियल में वे कैसे हैं? अब बिग बी के दामाद कुणाल कपूर ने बताया कि रियल में बच्चन परिवार का घर कैसा है।

क्या बोले कुणाल

कुणाल ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में कहा, 'उनका घर वैसा ही है जैसे आम लोगों का होता है सच में। वो दूसरों के घर से ज्यादा अलग नहीं है।'

कुणाल का बच्चन परिवार से कनेक्शन

कुणाल कपूर ने नैना बच्चन से शादी की है। नैना, अमिताभ के भाई अजीताभ बच्चन और रमोला बच्चन की बेटी हैं। अजिताभ, अमिताभ से पांच साल छोटे हैं। वह बिजनेसमैन हैं और कई साल से लंदन में रह रहे हैं। नैना के अलावा अजीताभ के 3 बच्चे भीम बच्चन, नम्रता बच्चन और निलिमा बच्चन हैं।

कुणाल ने नैना से 9 फरवरी 2015 में शादी की थी। साल 2022 में फिर दोनों का बेटा हुआ। कुणाल जहां एक्टर हैं वहीं नैना इन्वेस्टमेंट बैंकर। नैना काफी प्राइवेट लाइफ जीती हैं। कुणाल और नैना का अभिषेक और श्वेता के साथ क्लोज बॉन्ड है।

ये भी पढ़ें:रेखा या जया नहीं, इस एक्ट्रेस के लिए अमिताभ बच्चन ने भेज दिया था फूलों का ट्रक

प्रोफेशनल लाइफ

कुणाल की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह हाल ही में रिलीज हुई सैफ अली खान की फिल्म ज्वैल थीफ में नजर आए हैं। कुणाल की परफॉर्मेंस को पसंद किया गया है। कुणाल हिंदी के अलावा तेलुगु और मलयालम फिल्म में भी काम कर चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें