Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmitabh Bachchan Showers Praise After Watching Son Abhishek Bachchan Movie I Want To Talk

'आई वांट टू टॉक' पर आया अमिताभ का रिएक्शन, बेटे अभिषेक की एक्टिंग देख पिता ने की तारीफ

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ फिल्म 22 नवंबर, 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इसको लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई थी।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 12:32 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'आई वांट टू टॉक' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ये फिल्म 22 नवंबर, 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इसको लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई थी। मूवी का ट्रेलर काफी जबरदस्त था। वहीं, मूवी की कहानी को क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू मिले हैं। मूवी का निर्देशन सुजीत सरकार ने किया है। ऐसे में अब 'आई वांट टू टॉक' को देखने के बाद अभिषेक बच्चन की एक्टिंग को लेकर उनके पिता अमिताभ बच्चन ने अपना रिएक्शन दिया है।

'मेरे बेटे हो तुम इसलिए मेरे उत्तराधिकारी नहीं हो..'

अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया जो चर्चा में है। दरअसल, बिग बी ने बेटे अभिषेक बच्चन के एक फैन के पोस्ट जो उनकी फिल्म 'आई वांट टू टॉक' का था उसे रीपोस्ट करते हुए लिखा, 'इस परफॉर्मेंस के लिए एक ही शब्द है, जादूई, मेरा प्यार आशीर्वाद और भी बहुत कुछ.. मेरे बेटे, बेटे होने से मेरा उत्तराधिकारी नहीं होंगे; जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे ! अभिषेक मेरे बेटे ; मेरे उत्तराधिकारी।' इस पोस्ट के जरिए बिग बी ने अपने बेटे की एक्टिंग की खूब सराहना की। बता दें कि इससे पहले डायरेक्टर इम्तियाज अली ने तो इसे अभिषेक की अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस भी बताई है।

अमिताभ बच्चन

सोशल मीडिया पर रहते हैं एक्टिव

अमिताभ बच्चन अपने काम के साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि बिग बी के दिन की शुरुआत सोशल मीडिया पर पोस्ट के साथ होती है। वो अक्सर लगभग हर दिन ही सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। फैंस भी बिग बी के पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें