Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmitabh Bachchan shares rare hospital photo of son abhishek on his birthday

अभिषेक के बर्थडे पर अमिताभ बच्चन ने दिखाई जन्म की अनदेखी तस्वीर, लिखा- 49 के हो गए

  • अभिषेक बच्चन 49 साल के हो गए हैं और उनके पिता को लग रहा है कि समय बहुत जल्दी बीत गया। इस मौके पर उन्होंने अभिषेक के जन्म की एक रेयर तस्वीर लोगों को दिखाई है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 12:38 PM
share Share
Follow Us on
अभिषेक के बर्थडे पर अमिताभ बच्चन ने दिखाई जन्म की अनदेखी तस्वीर, लिखा- 49 के हो गए

अभिषेक के जन्मदिन (5 फरवरी) पर उनके पिता अमिताभ बच्चन ने एक प्यारी तस्वीर शेयर की है। यह फोटो अभिषेक के जन्म के समय की है और बिग बी उन्हें निहार रहे हैं। अमिताभ बच्चन के आसपास नर्सें हैं और मां तेजी बच्चन भी दिख रही हैं। बिग बी ने अपने ब्लॉग पर यह तस्वीर शेयर करके लिखा है कि समय कितनी जल्दी बीत गया।

49 के हो गए अभिषेक

अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक के जन्मदिन पर उनकी रेयर तस्वीर लोगों को दिखाई है। इसमें वह पैदा होने के बाद इनक्यूबेटर में हैं। बिग बी ने 4 तारीख को फोटो रात 9 बजे के करीब ब्लॉग में फोटो अपलोड की। साथ में लिखा है, 'आज की रात देर तक जागा जाएगा। अभिषेक 49 साल के हो गए हैं और उनके नए साल का आगमन होगा। समय बहुत जल्दी बीत गया।'

अभिषेक बच्चन फोटो

भड़ास निकालना चाहते हैं बिग बी

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा है कि कई बार मन करता है कि मन में जो बातें भरी हैं उनकी भड़ास निकाल दें... लेकिन 'यूनिवर्सल इन्फॉर्मेशन ब्यूरो' जो कि इस गोलार्ध के कोने-कोने में फैला है उसकी वजह से खुद को रोक लेते हैं क्योंकि किसी भी बात का कुछ भी मतलब निकाला जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें