अभिषेक को फैन ने दी हिंदी बोलने की सलाह, अमिताभ बच्चन ने किया ट्रोल- बोलने को कहते हो…
- अमिताभ बच्चन के एक फैन ने जब अभिषेक बच्चन की अंग्रेजी नहीं समझ आई तो उसने बिग बी को सलाह दी कि जूनियर बच्चन को कहिए कि हिंदी बोलें। सीनियर बच्चन ने इस कमेंट का जवाब दिया है।
अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक की तारीफ में कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। बीते कुछ वक्त से वह उनकी फिल्म आई वॉन्ट टु टॉक से जुड़े पोस्ट कर रहे हैं। बिग बी ने अभिषेक बच्चन का एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें अभिषेक अंग्रेजी में बात कर रहे थे। अमिताभ बच्चन के एक फॉलोअर ने इस पर कमेंट किया था कि अभिषेक को बोलें कि हिंदी में बात किया करें। इस कमेंट पर अमिताभ बच्चन का जवाब वायरल हो रहा है।
अभिषेक को हिंदी बोलने की सलाह
अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर एक यूजर ने अभिषेक को सीख देने की कोशिश की तो बिग बी ने उलटा उसे ही सुना दिया। दरअसल अमिताभ बच्चन ने अभिषेक के एक पॉडकास्ट की क्लिप शेयर की थी। इसमें वह इंग्लिश में बातचीत कर रहे थे। इस पर एक यूजर ने लिखा है, सरजी हिंदी में बोलने को कहो जूनियर बच्चन जी को। इंग्लिश में हमारी समझ में बरोबर नहीं आती है सरजी।
बिग बी ने किया ये कमेंट
इस पर अमिताभ बच्चन का जवाब है, वाह! क्या दृष्टिकोण है आपका! अद्भुत! बोलने को कहते हो हिंदी में और लिखते हो अंग्रेजी अक्षरों में!
फॉलोअर का जवाब
इस पर फॉलोअर ने जवाब दिया है, सरजी मेरा मतलब आपकी भूल निकालना नहीं था। पर अभिषेकजी के इतने अच्छे शब्द हैं जिसको आपने इतना पसंद किया वो समझना था।वेसे मेरी टाइपिंग अच्छी नहीं है। सरजी माफी चाहता हूं। आप मेरे मनपसंद और हृदय से जुड़े हुए हीरो हैं। धन्यवाद बच्चनजी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।