Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmitabh Bachchan Recalls old day says suffered serious injuries talks how industry has changed

अमिताभ बच्चन ने बताया उनके समय में फिल्म सेट्स पर रहता था किस चीज का डर?

  • अमिताभ बच्चन ने हाल ही एक इवेंट में बताया कि पहले के वक्त के मुकाबले फिल्म इंडस्ट्री में क्या-क्या बदलाव आए हैं। उन्होंने कहा कि वर्कर्स के काम करने के तरीके में बदलाव आए हैं। उन्होंने बताया कि पहले के समय में फिल्म सेट्स पर किस चीज का डर रहता था।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 Oct 2024 09:56 AM
share Share

भारतीय सिनेमा में 'एंग्री यंग मैन' के नाम से पहचान बनाने वाले अमिताभ बच्चन को इंडस्ट्री का लेजेंड कहा जाता है। उन्होंने 1970 के दशक में इंडस्ट्री में काफी लोकप्रियता पाई। आज भी हर कोई उनके काम की तारीफ करता है। अमिताभ बच्चन कई बार फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े पुराने किस्से और वक्त के बारे बात करते हैं। अब हाल ही में एक इवेंट में अमिताभ बच्चन ने बताया कि कैसे तब की इंडस्ट्री और अब की इंडस्ट्री में बदलाव आया है। उन्होंने बताया कि पहले फिल्म सेट्स पर किस चीज का डर रहता था।

अमिताभ बोले काम करने के तरीके में आया बदलाव

इंडियन एक्सप्रेस की स्क्रीन मैगजीन लॉन्च पर अमिताभ ने एक वीडियो मैसेज भेजा। वीडियो मैसेज में अमिताभ फिल्म इंडस्ट्री में आए बदलावों के ऊपर बात करते नजर आए। उन्होंने बताया कि सेट पर तब के वर्कर्स और अब काम करने वालों में काफी बदलाव आया है। उन्होंने इस चीज की प्रशंसा की।

अमिताभ ने बताया क्या रहता था डर

अमिताभ बच्चन ने कहा कि बदलाव प्रॉसेस का हिस्सा है, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा जो अच्छा लगता है वो ये है कि वर्कर्स के काम करने के तरीके में बदलाव आया है। उन्होंने कहा, हमारे वक्त में वर्कर्स काफी मेहनत से काम करते थे। कभी-कभी नंगे पैर, बस मैला सा कुर्ता-पजामा पहनकर वो सभी खतरनाक काम किया करते थे। हमेशा डर लगा रहता था कि कहीं उन्हें चोट ना लग जाए। और ऐसी कुछ घटनाएं हैं जहां हमें गंभीर चोटें लगती थीं।"

कम्युनिकेशन में हुआ सुधार

उन्होंने कहा कि चीजें अब बदल गई हैं और टेक्नोलॉजी की वजह से क्रू के सदस्यों के के बीच कम्युनिकेशन में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि आज के वर्कर्स को वो मॉडर्न कपड़ों में जींस-टी शर्ट और स्नीकर्स पहने देखते हैं। सभी के पास वॉकी-टॉकी होता है ताकि वो बेहतर ढंग से बातचीत कर पाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें