Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmitabh Bachchan praises abhishek bachchan look said that is why you are the Winner of most Stylish Award at HT event

अमिताभ बच्चन ने अभिषेक की फोटोज शेयर कर लिखा, ‘इसलिए आपने हिन्दुस्तान टाइम्स के इवेंट में…’

  • अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने बेटे अभिषेक बच्चन की तारीफ की है। इस बार उन्होंने जूनियर बच्चन की एक्टिंग की नहीं, उनके स्टाइल की प्रशंसा की है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 08:25 AM
share Share
Follow Us on
अमिताभ बच्चन ने अभिषेक की फोटोज शेयर कर लिखा, ‘इसलिए आपने हिन्दुस्तान टाइम्स के इवेंट में…’

अमिताभ बच्चन ने उस ट्वीट पर रिएक्शन दिया है जिसमें उनके बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन की तारीफ की गई है। दरअसल, अभिषेक इन दिनों अपनी फिल्म ‘बी हैप्पी’ प्रमोट करने में बिजी हैं। वह बीते दिन ‘बी हैप्पी’ की स्टार कास्ट के साथ पैप्स के सामने आए और उन्होंने फोटोशूट करवाया। कुछ लोगों ने अभिषेक के लुक की तारीफ की तो कुछ ने उनके दोनों हाथ में घड़ी पहनने के स्टाइल पर सवाल उठाए। वहीं अब अमिताभ ने उनके लुक पर कमेंट किया है।

क्या बोले अमिताभ?

अमिताभ ने जिस ट्वीट को री-ट्वीट किया है उस ट्वीट में अभिषेक बच्चन के स्टाइल की तारीफ की गई है। ऐसे में अमिताभ ने उसे रीट्वीट कर लिखा, ‘वाकई.. इसलिए आप ने हिन्दुस्तान टाइम्स के इवेंट में सबसे स्टाइलिश का अवॉर्ड जीता है.. आप सबसे अच्छे हैं भैय्यू.. प्यार और आशीर्वाद।’

कब आएगी अभिषेक की ‘बी हैप्पी’?

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘बी हैप्पी’ 14 मार्च के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस फिल्म में अभिषेक के साथ नोरा फतेही भी नजर आएंगी। फिल्म में दोनों का लव एंगल दिखाया जाएगा। फिल्म में एक ऐसी कहानी दिखाई जाएगी, जहां पिता अपनी बेटी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है।

क्यों पहनते हैं दोनों हाथ में घड़ी?

अभिषेक ने आज से 14 साल पहले दोनों हाथ में घड़ी पहनने का कारण बताया था। इंडिया टीवी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने कहा था कि दोनों हाथ में घड़ी पहनने का ट्रेंड उनकी मां ने शुरू किया था। दरअसल वह यूरोप के बोर्डिंग में रहता थे। ऐसे में वहां का समय जानने के लिए वह एक घड़ी पहनती थीं और भारत का टाइम जानने के लिए दूसरे हाथ में। बाद में, अमिताभ ने भी फिल्म ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’ दोनों हाथ में घड़ी पहनी थी जिसकी वजह से ये एक फैशन बन गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें