Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmitabh Bachchan Penned An Emotional Tribute To Late Industrialist Ratan Tata He Wrote An era has ended

रतन टाटा के निधन के बाद अमिताभ बच्चन ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- मुझे अभी-अभी उनके गुजर जाने का पता लगा

  • रतन टाटा के निधन पर बॉलीवुड के तमाम सितारे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। तमाम सितारे शोक जताने के बाद लोगों को बिग बी के पोस्ट का इंतजार था। इसी बीच अब बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने भी रतन टाटा के निधन पर गहरा दुख जताया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 Oct 2024 04:26 PM
share Share

रतन टाटा के निधन पर इस वक्त पूरा देश गहरे सदमे में है। रतन टाटा के निधन पर बॉलीवुड के तमाम सितारे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। तमाम सितारे शोक जताने के बाद लोगों को बिग बी के पोस्ट का इंतजार था। इसी बीच अब बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने भी रतन टाटा के निधन पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि एक युग का अंत हो गया।

'मुझे अभी-अभी रतन टाटा के गुजर जाने का पता लगा'

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने एक्स ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। अमिताभ ने लिखा, 'मुझे अभी-अभी श्री रतन टाटा के गुजर जाने के बारे में पता चला। मैं काफी देर तक काम करता रहा।' इसके बाद उन्होंने आगे लिखा, 'एक युग का अंत हो गया। एक अत्यंत सम्मानित, विनम्र लेकिन भविष्य के देखने वाले लीडर, जिनकी दृष्टि और संकल्प अद्वितीय थे। हमने उनके साथ कई शानदार पल बिताए, कई कैंपेन के दौरान हमें साथ रहने का मौका मिला। मेरी प्रार्थना।'

'अभी एक युग बीत गया है...'

इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी रतन टाटा संग अपनी तस्वीर शेयर कर शोक जताते हुए लिखा, 'अभी एक युग बीत गया है... उनकी विनम्रता, उनका महान संकल्प, उनकी दूरदर्शिता और राष्ट्र के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्य करने का उनका दृढ़ संकल्प, हमेशा गौरव की बात है... यह मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान था कि मुझे उनके साथ काम करने का अवसर मिला और उस अनुभव को दूसरों के साथ शेयर कर सकता है।' बिग बी के इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी कमेंट कर रतन टाटा के निधन पर दुख जताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें