Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmitabh Bachchan opens up on his father Harivanshrai Bachchan first wife death and how he then met his mother Teji

KBC 16: अमिताभ ने की पिता हरिवंशराय बच्चन की पहली पत्नी पर खुलकर बात, बोले- उस समय…

  • ‘केबीसी 16’ के मंच पर अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंशराय बच्चन की पहली पत्नी के निधन पर बात की। उन्होंने बताया कि पहली पत्नी के निधन के बाद उनके पिताजी बुरी तरह टूट गए थे।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 08:18 AM
share Share
Follow Us on

'कौन बनेगा करोड़पति' में अमिताभ बच्चन अक्सर अपने पिताजी हरिवंशराय बच्चन के बारे में बात करते रहते हैं। वह हॉटसीट पर बैठे लोगों के साथ अपने पिताजी की बातें साझा करते रहते हैं, लेकिन उन्होंने इस बार अपने पिताजी की पहली पत्नी के बारे में बात की है। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि उनके पिताजी और उनकी मां तेजी बच्चन की पहली मुलाकात कब और कैसे हुई थी।

‘वे बेहद गंभीर स्थिति में चले गए थे’

अमिताभ ने कहा, “मेरे पिताजी की पहली पत्नी का निधन हो गया था। पत्नी के गुजर जाने के बाद वे बेहद गंभीर स्थिति में चले गए थे, बहुत उदास अवस्था में। उस समय उन्होंने जितनी भी कविताएं लिखीं वो सब बहुत दुख से भरी हुई थीं। कुछ वर्ष बाद, उन्होंने कवि सम्मेलन में जाना शुरू किया ताकि कुछ पैसे कमा सकें।”

‘बरेली पहुंचे पिताजी’

अमिताभ ने आगे कहा, “बरेली में उनके एक दोस्त हुआ करते थे, उन्होंने पिताजी को अपने पास बुलाया। पिताजी उनसे मिलने पहुंचे। जब दोनों साथ बैठकर डिनर कर रहे थे तब उन्होंने पिताजी से एक कविता सुनाने का अनुरोध किया, लेकिन इससे पहले कि पिताजी कविता शुरू करते, उनके दोस्त ने अपनी पत्नी से मां (तेजी बच्चन) को अंदर से बुलाने के लिए कहा।”

‘रो पड़ीं मां’

बिग बी ने अपने माता-पिता के मिलन की कहानी सुनाते हुए आगे कहा, "वहीं पिताजी की पहली बार हमारी माताजी से मुलाकात हुई थी। मां के आने के बाद पिताजी ने ‘क्या करूं संवेदना लेकर तुम्हारी’ कविता पढ़कर सुनाई। मां रो पड़ीं। ऐसे में पिताजी के दोस्त ने मां और पिताजी को अकेले छोड़ दिया। थोड़ी देर बाद, वे माला लेकर बाहर आए और उन्होंने पिताजी से बात की। बस उसी दिन पिताजी ने तय किया कि वह मां के साथ अपनी आने वाली जिंदगी बिताना चाहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें