Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmitabh bachchan introduction video from prabhas starrer film kalki 2898 ad meet Ashwatthama

Kalki: रोंगटे खड़े करने वाला है अमिताभ बच्चन का इंट्रोडक्शन वीडियो, गुरु द्रोणाचार्य का बेटा अश्वत्थामा जो कभी नहीं मरता

  • कल्कि 2898 एडी से अमिताभ बच्चन का ये इंट्रोडक्शन वीडियो फिल्म के लिए आपका इंतजार बढ़ा देगा, एक्टर की दमदार आवाज ने अश्वत्थामा के किरदार को दी पहचान।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 21 April 2024 11:38 PM
share Share
Follow Us on

प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी से अमिताभ बच्चन का लुक हाल में रिवील कर दिया गया था। फिल्म का इंतजार बढ़ाने के लिए ये लुक काफी था। लेकिन अब जो इंट्रोडक्शन वीडियो सामने आया है उसे देखने के बाद रोंगटे खड़े हो जायेंगे। फिल्मों में अमिताभ के किरदार का इतना धांसू इंट्रोडक्शन आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। क्या शानदार सीन और बुलंद आवाज है। ये गुरु द्रोणाचार्य का बेटा अश्वथामा जो कभी नहीं मरता वो अब जंग के लिए तैयार है।

अमिताभ बच्चन का धांसू इंट्रोडक्शन

अमिताभ बच्चन के इंट्रोडक्शन वीडियो में अमिताभ के किरदार को मटमैली पट्टी से लिपटा देखा जा सकता है। लंबे बाल, माथे पर लाल तिलक, शरीर से बहता खून और शिव की भक्ति करता ये शख्स अश्वत्थामा है। इस वीडियो में एक बच्चे को सवाल करते हुए देखा जा सकता है। इसके जवाब में अमिताभ बच्चन का किरदार कहता है 'मेरा समय आ गया है। मेरे अंतिम युद्ध का समय आ गया है।' आगे किरदार कहता है ‘मैं सदियों से इस अवतार का इंतजार कर रहा था। मैं गुरु द्रोणाचार्य का बेटा अश्वत्थामा।’

कल्कि 2898 एडी का इंतजार मुश्किल
कल्कि 2898 एडी को नाग आश्विन डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में प्रभास लीड रोल में नज़र आयेंगे। कमल हासन, दीपिका पादुकोण अहम किरदार में देखे जा सकेंगे। फिल्म की पहली झलक देखने के बाद अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं कि बड़ा धमाका होने वाला है। ये फिल्म एक दमदार युद्ध की कहानी पर आधारित होने वाली है। इसका इंतजार कर पाना मुश्किल हो रहा है। फिल्म 9 मई 2024 को थिएटर में दस्तक देगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें