Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmitabh Bachchan Helped a Crying Neetu Kapoor on the Yaarana Set

जब रोती हुई नीतू कपूर की अमिताभ बच्चन ने की थी मदद, फ्लाइट टिकट बुक कर भेजा था घर

  • फिल्म याराना के सेट पर रो रही नीतू कपूर की अमिताभ बच्चन ने की मदद। उन्होंने प्रोड्यूसर्स से बात कर एक्ट्रेस के लिए फ्लाइट टिकट बुक करवाई और उन्हें घर भेज दिया।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 Jan 2025 03:25 PM
share Share
Follow Us on
जब रोती हुई नीतू कपूर की अमिताभ बच्चन ने की थी मदद, फ्लाइट टिकट बुक कर भेजा था घर

नीतू कपूर और महानायक अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। दोनों की जोड़ी को फिल्मों में खूब पसंद किया गया था। नीतू ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के अनुभव को शेयर करते हुए एक मज़ेदार वाकया सुनाया था। एक्ट्रेस ने बताया था कैसे फिल्म याराना के गाने 'सारा जमाना हसीनों का दीवाना' की शूटिंग के दौरान कोलकाता से वापस मुंबई आ गई थीं और अमिताभ ने उनकी मदद की थी।

उन्होंने रेडिफ को दिए एक पुराने इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन के साथ गाना शूट करने वाले सीन के बारे बताया था। एक्ट्रेस ने कहा ‘मुझे याद है, हम कोलकाता के एक स्टेडियम में गाने की शूटिंग कर रहे थे। मैं रो रही थी, मेरी आंखों से आंसू बह रहे थे। मेरी सगाई अभी हुई थी, और मैं चिंटू (ऋषि कपूर) से दूर नहीं रहना चाहती थी। कोलकाता के फोन काम नहीं कर रहे थे, और चिंटू मुझसे कांटेक्ट नहीं कर पा रहे थे। वह भी परेशान थे। अमित (अमिताभ बच्चन) ने मुझसे पूछा, ‘तुम क्यों रो रही हो?’ मैंने कहा, ‘मुझे घर जाना है।’ उन्होंने जवाब दिया, ‘तुम जाओगी।’

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि अमिताभ बच्चन ने तुरंत फिल्म के प्रोड्यूसर्स से बात की और नीतू कपूर के लिए मुंबई की टिकट बुक करने को कहा। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने प्रोड्यूसर्स से कहा कि मेरी टिकट बुक करवा दें और गाने को मेरे बिना संभाल लेंगे। आप देखेंगे कि मैं गाने के आधे हिस्से में हूं और फिर गायब हो जाती हूं।’ इस तरह नीतू सिंह के बिना गाने को शूट किया गया था। ये वही गाना था जो चमचमाती लाइट जैकेट के लिए भी मशहूर हुआ था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें