Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmitabh Bachchan Granddaughter Navya Naveli Nanda on Nepotism and Getting work due to Privilege

'हां, मिलता है बड़े परिवार से होने का फायदा', अमिताभ की नातिन बोलीं- लोग करते हैं छिपाने की कोशिश

  • Amitabh Bachchan Granddaughter Navya Naveli Nanda: महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने माना है कि बड़े परिवार से होने का फायदा मिलता है और इस प्रिवलेज का फायदा अपने और दूसरों के लिए भी लिया जा सकता है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 6 April 2024 11:18 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने महज 21 साल की उम्र में बिजनेस वर्ल्ड में कदम रखकर सभी को सरप्राइज कर दिया। बिग बी और जया बच्चन की तरह नव्या भले ही एंटरटेनमेंट जगत में नहीं उतरीं लेकिन अपने अचीवमेंट्स से आए दिन वो लोगों को हैरान कर देती हैं। पिछले दिनों उन्होंने What The Hell Navya नाम से एक पॉडकास्ट शुरू किया था जिसमें उन्होंने तमाम अलग-अलग मुद्दों पर बातचीत की। नव्या ने एक स्ट्रॉन्ग फैमिली बैकग्राउंड होने के फायदे, सेलेब्रिटी होने और बॉलीवुड में करियर जैसे विषयों पर भी खुलकर बोलीं।

परिवार में हैं सब एक से बढ़कर एक दिग्गज

नव्या नवेली नंदा ने TOI के साथ बातचीत में बताया कि कैसे एक बड़े परिवार से होने पर तमाम तरह के फायदे मिलते हैं। मालूम हो कि नव्या के नाना-नानी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन हैं। वह अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की भतीजी हैं और उनके पिता निखिल नंदा एक जाने-माने बिजनेसमैन हैं। नव्या नवेली नंदा की मां श्वेता बच्चन एक कामयाब मॉडल रह चुकी हैं और इस तरह देखा जाए तो वो एक ऐसे परिवार में जन्मी हैं जिनके अलग-अलग इंडस्ट्री में काफी स्ट्रॉन्ग और डीप कॉन्टैक्ट्स हैं।

हां, मिलता है बड़े परिवार से होने का फायदा

नव्या नवेली नंदा ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि लोगों को इसका इज्जत करनी चाहिए और इसके महत्व को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है लोग अक्सर इस तरह के प्रिवलेज (विशेषाधिकार) मिलने की बात को छिपाने की कोशिश करते हैं। नव्या ने कहा कि बड़े परिवार से होने पर मिलने वाले इस तरह के फायदों को खुलकर स्वीकार करना चाहिए क्योंकि ये आपको जीवन में कुछ खास तरह की चीजें करने की इजाजत देते हैं। उन्होंने कहा कि वो इस बात को खुलकर स्वीकार करती हैं।

सबको नहीं मिलता है इन बातों का फायदा

नव्या नवेली नंदा ने कहा कि उन्हें जो कुछ मिला है वो इसकी शुक्रगुजार हैं क्योंकि सभी को यह सब नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें मोटिवेशन मिलता है कि जीवन में कुछ खास कर पाएं। उन्होंने बताया कि वह इस प्रिवलेज का फायदा सिर्फ खुद के लिए नहीं बल्कि बाकियों के लिए भी लेने की कोशिश करती हैं। सेलेब्रिटी होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो कोई सेलेब्रिटी नहीं हैं और अभी उन्हें जीवन में बहुत कुछ अचीव करना बाकी है। क्या वह कभी एक्टिंग की दुनिया में करियर बनाना चाहेंगी? पूछने पर उन्होंने कहा- कभी नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें