Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmitabh Bachchan Constant Rehearsals Left Taapsee Pannu Exhausted She Nearly Fainted In Corner

बदला के सेट पर अमिताभ बच्चन के रिहर्सल करने से तापसी की हो गई थी हालत खराब, होने वाली थीं बेहोश

सुजॉय घोष का फिल्म बदला में तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन थे। यह क्राइम और स्पेंस से भरी फिल्म है। अमिताभ और तापसी साथ में पहले फिल्म पिंक में भी काम कर चुके हैं और उनकी उस फिल्म को भी पसंद किया गया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 Oct 2024 03:19 PM
share Share
Follow Us on

सुजॉय घोष की साल 2019 में फिल्म बदला आई थी। इस फिल्म में तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे। फिल्म को क्रिटिकली काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब सुजॉय ने इस फिल्म को लेकर कुछ बातें बताई हैं। उन्होंने बताया कि कैसे बिग बी के लगातार रिहर्सल करने से पूरी टीम थक गई थी और तापसी की तो बेहोश होने वाली हालत हो गई थी।

बिग बी ने 16-17 बार किया रिहर्स

घोष ने कहा, इस सीन में उन्होंने कम से कम 16-17 बार रिहर्स किया था। सब थक गए थे। तापसी तो एक कोने में बस बेहोश ही होने वाली थीं। लेकिन सर ने कहा कि इसे करते हैं और रिहर्स करते रहे।

तापसी को बताया पागल

इसके बाद जब तापसी के साथ उनकी एक फोटो दिखाई तो उन्होंने कहा, 'आपको तापसी से पूछना चाहिए कि उन्होंने मुझसे ऐसा क्यों करवाया। मेरे पास शब्द नहीं है उनके लिए। वह कुछ पागल वाले आइडिया लेकर आईं। मैं उनके एंटिक्स की जिम्मेदारी नहीं लेता हूँ। वह पागल हैं लेकिन मैं उनसे प्यार करता हूं इसलिए एंड में उनके जैसी ही पागल वाली हरकत करता हूं।'

तापसी लेकर आई थीं स्क्रिप्ट

बदला बनाने पर घोष ने कहा, 'यह फिल्म तापसी की वजह से हो पाई है। वह स्क्रिप्ट लेकर आई थीं। लेकिन मैंने शुरू में उसे डायरेक्ट करने से मना कर दिया था। इसके बाद अक्षय और सुनील ने मुझे इसी प्रोजेक्ट के साथ अप्रोच किया ये कहते हुए कि वे उसमें बदलाव कर रहे हैं। मैंने फिर डायरेक्ट करने के लिए हैं कहा लेकिन एक शर्त पर कि मैं अमित जी को कालिक करूंगा और स्क्रिप्ट को दोबारा लिखूंगा। जब वे मान गए मैंने फिर प्रोजेक्ट ले लिया।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें