Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmitabh Bachchan Changed After Getting Success Claims Bollywood Actress Moushumi Chatterjee Here is what she said

'सफलता के बाद बदल गए थे अमिताभ', एक्ट्रेस बोलीं- उनके भाई अजिताभ...

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कैसे सफलता मिलने के बाद अमिताभ बच्चन बदल गए। मौसमी और अमिताभ ने कुछ फिल्मों में साथ काम किया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Dec 2024 03:07 PM
share Share
Follow Us on

फिल्म एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी अपने वक्त की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ भी कई फिल्में की हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में मौसमी चटर्जी ने अमिताभ बच्चन के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे सफलता मिलने के बाद अमिताभ बच्चन बदल गए थे। साथ ही, उन्होंने अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ के बारे में भी बात की। इस दौरान मौसमी ने बताया कि अमिताभ बच्चन एक बहुत शांत प्रकार के व्यक्ति हुआ करते थे।

अमिताभ के बारे में क्या बोलीं मौसमी चटर्जी?

आनंदबाजार पत्रिका के साथ खास बातचीत में मौसमी ने बताया कि अमिताभ ने अपने शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि हालांकि जब उन्हें सफलता मिल गई, तो वो काफी बदल गए थे। उन्होंने इस ओर इशारा किया कि वो बदलाव अच्छा नहीं था।

सफलता मिलने के बाद बदल गए अमिताभ?

मौसमी ने कहा, "अमिताभ बच्चन बहुत संघर्ष किया और काफी मेहनत के बाद वो बड़े बने। लेकिन मुझे नहीं पता कि क्या वो बेहतरी के लिए बड़े बने। जब आपको बहुत कुछ मिल जाता है, आप काफी अलग तरीके से व्यवहार करने लगते हैं। आप दूसरों की मदद करने के बारे में भी नहीं सोच पाते हो। उनके भाई अजिताभ गाड़ी का इंतजाम करते थे जो बच्चन को सेट से लेने आती थी। वो काफी शांत व्यक्ति हुआ करते थे, अकेले बैठते थे और हेयरड्रेसर के साथ लंच करते थे।"

इन फिल्मों में साथ किया काम

बता दें, अमिताभ बच्चन और मौसमी ने बेनाम (1974), रोटी, कपड़ा और मकान (1974) और मंजिल जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। इसके अलावा, मौसमी और अमिताभ बच्चन ने साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म पीकू में साथ काम किया। पीकू में अमिताभ बच्चन के साथ दीपिका पादुकोण और इरफान खान भी नजर आए थे। फिल्म में दीपिका पादुकोण ने अमिताभ बच्चन की बेटी की भूमिका निभाई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें