Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmid Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan Divorce Rumors Amitabh Bachchan Reacts says I do not speak about my family much

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहों के बीच अमिताभ का पोस्ट; 'मैं अपने परिवार…'

  • ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहों के बीच अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है। उन्होंने पोस्ट में कहा कि मैं अपने परिवार के बारे में ज्यादा बात नहीं करता क्योंकि वो मेरा डोमेन है और मैं उसकी निजता बनाए रखता हूं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 05:05 PM
share Share

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ वक्त से ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहें घूम रही हैं। इस खबर पर सीधेतौर पर अबतक बच्चन परिवार की ओर से कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन अब अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि वो अपने परिवार के बारे में ज्यादा बात नहीं करते हैं क्योंकि वो उनकी निजता को बनाए रखना चाहते हैं। साथ ही, उन्होंने लिखा कि अटकलें बस अटकलें हैं.. वे अटकलें बिना सत्यापन के झूठ हैं।

प्रश्नचिह्न पर अमिताभ ने उठाया सवाल

अमिताभ बच्चन ने अपने पोस्ट में लिखा, "अलग होने के लिए बहुत साहस, दृढ़ विश्वास और सच्चाई की जरूरत होती है..मैं अपने परिवार के बारे में बहुत कम बात करता हूं क्योंकि वो मेरा डोमेन है और मैं उसकी निजता बनाए रखता हूं..अटकलें बस अटकलें हैं...वो बिना सत्यापन के झूठ हैं। उन्होंने आगे लिखा कि अपने व्यवसाय और जिस पेशे में वे हैं, उसके विज्ञापनों को प्रमाणित करने के लिए साधकों द्वारा सत्यापन की मांग की जाती है .. मुझे उन्हें उनकी पसंद के पेशे में रहने की उनकी इच्छा को चुनौती नहीं देनी है..और मैं समाज सेवा के लिए उनके प्रयासों की सरहाना करता हूं, लेकिन झूठ और चयनित प्रश्नचिह्नित जानकारी उनके लिए एक कानूनी सुरक्षा हो सकती है...लेकिन संदिग्ध विश्वास का बीज इस प्रश्नचिह्न से ही बोया जाता है।"

अफवाहों पर नाराज अमिताभ बच्चन

कल्कि एक्टर ने आगे लिखा, “आप जो भी व्यक्त करना चाहते हैं, लिखना चाहते हैं लिखें...लेकिन जब आप उसमें प्रश्नचिह्न लगा देते हैं तो आप न केवल यह कह रहे हैं कि लेखन संदिग्ध हो सकता है.. बल्कि आप यह चाह रहे होते हैं कि पाठक उसपर विश्वास करे और उसे आगे बढ़ाए ताकि आपके लेखन को महत्व मिल सके। आपका कंटेंटे पूरा हो जाता है, केवल उस एक पल के लिए नहीं, बल्कि कई पलों के लिए।” अमिताभ ने आगे लिखा कि आपके कंटेंट को महत्व तो मिल जाता है, लेकिन आपको इसका पता नहीं चलता कि आपके लेखन का विषय-व्यक्ति या स्थिति पर क्या प्रभाव पड़ा होगा। अगर आपका विवेक कभी आपके पास था तो अब वो खत्म हो चुका है।"

बता दें, अभिषेक और ऐश्वर्या राय के तलका की अफवाहों को तब ज्यादा हवा मिली जब ऐश्वर्या ने बिना बच्चन परिवार के अनंत अंबानी और राधिका की शादी में हिस्सा लिया।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें