Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmeesha Patel Reacts On Rumours With Ranbir Kapoor Says We Used To Party Together

रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप की अफवाहों पर अमीषा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमने साथ में…

अमीषा पटेल का नाम वैसे तो कई लोगों के साथ जुड़ा है, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब 7 साल छोटे रणबीर कपूर के साथ उनका नाम जुड़ा और फैंस भी हैरान हो गए थे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 09:52 AM
share Share
Follow Us on
रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप की अफवाहों पर अमीषा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमने साथ में…

अमीषा पटेल का एक समय पर रणबीर कपूर के साथ नाम जुड़ा था। ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। दोनों की साथ में कई फोटोज वायरल होती थीं। हालांकि हमेशा दोनों ने इन खबरों पर रिएक्ट नहीं किया, लेकिन अब सालों बाद अमीषा ने इन खबरों पर अपनी बात रखी है और दोनों के रिश्ते का सच बताया है।

क्या बोलीं अमीषा

फिल्मी मंत्रा मीडिया को दिए इंटरव्यू में अमीषा ने कहा, 'एक समय था जब हम लोग बहुत फंक्शन में साथ में थे। कभी कपूर परिवार में फंक्शन, कभी वर्ल्डकप में मैच देखते हुए तो इन दौरान की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। मेरी मां और पिता, रिषि कपूर के अच्छे दोस्त थे। लेकिन ये खबरें सच नहीं थीं।'

अमीषा की फिल्मोग्राफी

अमीषा पटेल के बारे में बता दें कि उन्होंने साल 2000 में फिल्म कहो ना प्यार है से डेब्यू किया था जो हिट हुई थी। इसके बाद साल 2001 में उन्होंने सनी देओल के साथ फिल्म गदर में काम किया जो सुपर हिट थी। इसके बाद अमीषा ने कई हिट फिल्में दी, लेकिन इसके बाद उनकी कई फिल्में ऐसी भी थीं जो चल नहीं रही थीं।

इसके बाद गदर 2 से उन्होंने बड़ा कमबैक किया। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर थी। हालांकि इस फिल्म की रिलीज के दौरान और इसके बाद भी अमीषा ने फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा को लेकर कई बार ऐसे स्टेटमेंट दिए जिससे साफ पता चल रहा था कि दोनों के बीच दिक्कतें हैं।

ये भी पढ़ें:अमीषा पटेल के करियर की टॉप 10 फ्लॉप फिल्में

अमीषा लास्ट फिल्म तौबा तेरा जलवा में नजर आई थीं जो साल 2024 में रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म फ्लॉप थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें