बिपाशा बसु के साथ कैटफाइट पर सालों बाद अमीषा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- किसी को कभी…
अमीषा पटेल को लेकर एक बार बिपाशा बसु ने कमेंट किया था करण जौहर के शो पर जिस पर अब अमीषा ने कमेंट किया और बताया कि क्यों उन्होंने तब जवाब नहीं दिया था।

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बीच में कैट फाइट होती रहती है। कई बार खबरें आती हैं कि किसी एक्ट्रेस की दूसरी एक्ट्रेस के साथ लड़ाई हो गई है। एक समय ऐसा भी था जू अमीषा पटेल की बिपाशा बसु के साथ कैटफाइट की चर्चा काफी वायरल थी। दोनों ने एक-दूसरे को लेकर करण जौहर के शो में काफी तंज कसे थे। अब अमीषा से जब इस बारे में पूछा गया तो जानें उन्होंने क्या कहा।
क्या बोलीं अमीषा
अमीषा से दरअसल, करीना कपूर खान, बिपाशा बसु के साथ कैटफाइट को लेकर पूछा गया जिस पर एक्ट्रेस ने फिल्मीमंत्रा को दिए इंटरव्यू में क्लीयर किया कि उनकी कभी किसी के साथ लड़ाई नहीं हुई है। वहीं जब उनसे उस इंसिडेंट के बारे में पूछा गया जब बिपाशा ने उन्हें बॉडीशेम किया था तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा, मैंने कभी जवाब नहीं दिया। मुझे लगता है जो आपके अंदर इनसिक्योरिटीज हैं आप उन्हें बोलते हो। हालांकि आपको ऐसा कुछ पब्लिक प्लेटफॉर्म पर नहीं करना चाहिए। लेकिन उन्होंने किया।
कभी किसी को नीचा नहीं दिखाया
अमीषा ने आगे कहा कि उन्हें फिर करण के शो में अर्जुन रामपाल के साथ जाना था, लेकिन तभी एक्टर की तबीयत खराब हो गई थी और दोनों फिर शो में नहीं जा पाए थे। करण ने फिर अमीषा से पूछा कि अगले हफ्ते आ सकते हो तो मैंने करण को कहा नो कमेंट्स और उन्होंने कहा ओह आपको टिपिकल वेल ब्रेड साउथ बॉम्बे मैनर्स। मैंने कहा हां मैं ऐसी ही हूं। मैंने अपने करियर में कभी किसी को नीचा नहीं दिखाया है। मैं कभी इतना नीचे गिरी नहीं।
अमीषा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट तौबा तेरा जलवा में नजर आई थीं जो पिछले साल रिलीज हुई थी। अभी एक्ट्रेस ने अने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।