Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडambani host grand birthday party for salman khan and his family watch videos

सलमान खान के जन्मदिन पर जामनगर में सजा अंबानी परिवार का घर, बम पटाखों से किया स्वागत

  • सलमान खान खान का जन्मदिन मनाने प्राइवेट जेट में जामनगर पहुंचा खान परिवार, अंबानी परिवार ने दबंग खान के स्वागत में खोल दिया घर।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 10:26 AM
share Share
Follow Us on

सलमान खान ने बीती रात एक ग्रैंड पार्टी में अपना 59 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। ये शानदार पार्टी देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक अंबानी परिवार ने गुजरात के जामनगर में होस्ट की थी। इस जश्न में सलमान समेत उनका पूरा परिवार और खास यार दोस्त शामिल हुए थे जिसका वीडियो सोहेल खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। सोहेल ने एक प्राइवेट जेट का वीडियो शेयर किया है जिसमें भाईजान की माँ सलमा खान, हेलेन, उनकी दोनों बहने अलविरा, अर्पिता, भांजा-भांजी, एक्टर रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला को देखा जा सकता है।

इसके अलावा जामनगर से कुछ नए वीडियोज भी सामने आए हैं। सलमान के खास दिन के लिए अंबानी ने अपने घर को दुल्हन की तरह सजा दिया। एक्टर के स्वागत में पटाखे फोड़े गए। सोशल मीडिया पर वायरल होते ये वीडियोज और तस्वीरों में सलमानऔर अंबानी परिवार के बीच के रिश्ते को समझा जा सकता है।

इस वीडियो में जामनगर स्थित अंबानी परिवार के घर को चमचमाती लाइट्स और आसमान में जगमगाते सितारों से झिलमिलाता देखा जा सकता है। सलमान खान भी इस तैयारी को देख कर खुश हो गए होंगे। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन के बाद दूसरी बार जामनगर में इतना बड़ा जश्न देखा गया है।

बता दें, ये साल सलमान खान और उनके परिवार के लिए मुश्किल भरा रहा। इस साल मई में उनके घर हुई गोलीबारी के बाद एक्टर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था। इसी बीच सलमान के खास दोस्त बाबा सिद्दीकी की मौत ने परिवार में डर का माहौल पैदा कर दिया। लेकिन सलमान के इस जन्मदिन के जश्न ने खान परिवार को एक बार फिर से खुशियां मनाने का मौका दिया। अब इस ग्रैंड सेलिब्रेशन की वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान आने वाले दिनों में सिकंदर बन कर नज़र आएंगे। आज फिल्म की पहली झलक टीज़र के रूप में दिखा दी जाएगी। आमिर खान की गजिनी बनाने वाले ए आर मुरुगदास ने सलमान की सिकंदर के डायरेक्शन की कमान अपने हाथों में ली है। रश्मिका मंदाना एक्टर के साथ रोमांस करती दिखेंगी। ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज़ होने जा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें