Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmar Singh Chamkila Lied About His First Marriage Claim His Friend Said Parents Want To Marry Wife Of Dead Brother

भाई की विधवा से शादी करवाना चाहता था परिवार? अमर सिंह चमकीला के बारे में दोस्त ने खोली थी पोल

अमर सिंह चमकीला जितना अपने गानों के लिए फेमस थे, उतने ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी। चमकीला ने 2 शादी की थी। दूसरी शादी उन्होंने अमरजोत से की थी जो उनकी सिंगिंग पार्टनर भी थीं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 April 2024 04:42 PM
share Share
Follow Us on

अमर सिंह चमकीला फिल्म इन दिनों छाई हुई है। फिल्म जबसे रिलीज हुई है तबसे चमकीला या उनकी पत्नी अमरजोत को लेकर काफी नई बातें सामने आ रही हैं। चमकीला की अमरजोत से दूसरी शादी थी। दोनों ने साथ में मिलकर कई गाने गाए हैं और दोनों की मौत भी साथ में हुई थी। चमकीला के दोस्त और म्यूजिशियन केसर सिंह टिकी का कहना है कि चमकीला ने उनसे भी उनके पहले से शादीशुदा होने वाली बात छिपाई थी।

आरपीडी 24 से बात करते हुए केसर सिंह ने पहले कहा था कि कई साल तक साथ में गाना गाने के बाद अमरजोत और चमकीला की जोड़ी को लोग पसंद करने लगे थे। अमरजोत का कहना था कि उनके परिवार वाले चाहते थे कि उनका सिंगिंग पार्टनर बदल दिया जाए। वह चाहते थे कि अमरजोत अब करतार रामला के साथ गाना गाए, लेकिन अमरजोत ऐसा नहीं चाहती थीं। अमरजोत ने मुझे कहा था कि अगर चमकीला को मुझसे शादी करनी है तो मैं इसके लिए तैयार हूं।

चमकीला ने कहा झूठ

टिकी ने बताया कि उन्होंने फिर चमकीला से उसी रात बात की और सिंगर भी अमरजोत से शादी करने के लिए तैयार हो गए थे। यहां तक की जब टिकी ने चमकीला से पूछा कि क्या उनकी शादी हुई है पहले तो सिंगर ने नहीं बताया कि वह शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी हैं। टिकी ने कहा कि मैंने चमकीला से कई बार पूछा और उन्होंने कहा कि मेरा परिवार चाहता था कि मैं अपने मरे हुई भाई की बीवी से शादी कर लूं, लेकिन मैंने नहीं की। मैं शादीशुदा नहीं हूं।

रातों रात की शादी

टिकी को जब कन्फर्म हो गया कि दोनों शादी के लिए तैयार हैं तो उन्होंने रातों रात टेंट तैयार करवाया। उन्होंने कहा, ‘मैंने ज्ञानी साहब से बात की और कहा कि 2 घंटे की जगह 10 मिनट में आनंद कारज करवा दो। अमरजोत के पैरेंट्स वहीं थे और उन्होंने दोनों को आशीर्वाद दिया।’

फिल्म की बात करें तो इसमें दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं। दिलजीत ने चमकीला का किरदार निभाया है तो परिणीति ने अमरजोत का। इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म नेटफिल्क्स पर छाई हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें