Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडamar singh chamkila imtiaz ali reveals ar rahman suggestion music and film diljit dosanjh parineeti chopra

अमर सिंह चमकीला के लिए रहमान ने इम्तियाज अली को दिए थे दो सुझाव, तुरंत आ गए पसंद

इम्तियाज अली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म को लेकर एआर रहमान ने दो सुझाव दिए थे जो डायरेक्टर को तुरंत ही पसंद आ गए थे। आइए जानते हैं क्या थे वो दो सुझाव।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 May 2024 12:35 PM
share Share

इम्तियाज अली की फिल्म चमकीला नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोगों द्वारा बेहद प्यार मिला। रिलीज के बाद से ही फिल्म चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में इम्तियाज अली के साथ म्यूजिक पर काम किया था म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने। इम्तियाज अली और एआर रहमान जब भी साथ में काम करते हैं लोगों को बेहतरीन म्यूजिक मिलता है।

अब हाल ही में इम्तियाज अली ने बाताया कि एआर रहमान ने फिल्म में शूट को लेकर भी कुछ सुझाव दिए थे। ETimes को दिए एक इंटरव्यू में इम्तियाज अली ने अपनी और एआर रहमान के बीच फिल्म के म्यूजिक और फिल्म के शूट को लेकर हुई बातचीत के बारे में बताया।

क्या था एआर रहमान का पहला सुझाव

इम्तियाज अली ने बताया कि एआर रहमान पंजाबी एलब्म को लेकर काफी उत्साहित थे। फिल्म के सिलसिले में एआर रहमान के साथ अपनी पहली मीटिंग के बारे में बताते हुए इम्तियाज अली ने कहा, " फिल्म के सिलसिले में जब मैं उनसे पहली बार मिला तो उन्होंने मुझसे पूछा कि इस बार हम क्या अलग करने वाले हैं?" इसपर मैनें उनसे पूछा कि क्या उनके पास कोई सुझाव है? तब एआर रहमान ने कहा कि क्या हम गानों को म्यूजिकल थिएटर के स्टाइल में कर सकते हैं, जहां लोग सीधे कैमरे से बात करेंगे या सीधा कैमरा में गाना गाएंगे?"

इसके बाद, इम्तियाज अली ने बताया कि वो पहले से ही सोच रहे थे कि उनके दिमाग में पहले से ही था कि जब लोग फिल्म देखेंगे तो उनको चमकीला के बारे में कुछ पता नहीं होगा और यह फिल्म की ड्यूटी है कि वो लोगों को बताएं कि चमकीला कौन था। तभी लोग उसकी कहानी को एंजॉय कर पाएंगे। इसलिए इम्तियाज को तुरंत ही एआर रहमान का सुझाव पसंद आ गया था। 

म्यूजिकल थिएटर स्टाइल को अपनाया

फिल्म की शुरुआत ऐसे ही होती है। फिल्म की शुरुआत में जो गाना होता है उसमें पंजाब के अलग-अलग लोग कैमरा में ही देख कर चमकीला के बारे में बता रहे हैं। कुछ कहते हैं कि चमकीला अच्छा था, तो वहीं, कुछ लोग कहते नजर आते हैं कि चमकीला बुरा था। इसके बाद फिल्म में एक और गाना आता है नरम कालजा। इस गाने में भी महिलाएं कैमरे में देखते हुए ही गाना गाती हैं। गाने को देखने पर ऐसा लगता है कि मानों महिलाएं कैमरे से ही बात कर रही हैं। इम्तियाज अली ने कहा कि फिल्म के लिए म्यूजिकल थिएटर स्टाइल को लिया गया और हम सब इसको लेकर काफी खुश हैं।

ये था दूसरा सुझाव

आगे इम्तियाज अली ने बताया कि एआर रहमान ने फिल्म में एक और सुझाव दिया था। उन्होंने कहा था कि फिल्म को बहुत भारी (बहुत दुखी) नहीं बनाना। इम्तियाज ने कहा कि मेरे दिमाग में भी वही था कि इस फिल्म को सैड फिल्म नहीं बनाना है क्योंकि चमकीला का म्यूजिक कभी दुखी म्यूजिक नहीं था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें