Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडamar singh Chamkila Had a Child with Gurmail after second marriage with Amarjot tells Imtiaz Ali

अमरजोत से शादी के बाद भी चमकीला को पहली बीवी से हुआ था बच्चा, इम्तियाज अली ने बताया क्यों काटना पड़ा वो सीन

  • इम्तियाज अली को लगता है कि अमर सिंह चमकीला और गुरमेल की कहानी के भी कई इंट्रेस्टिंग पहलू थे जिन्हें कम लोग जानते हैं। चमकीला अपनी पहली पत्नी से छोटे थे। वहीं दूसरी शादी के बाद दोनों का बच्चा भी हुआ था।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 April 2024 02:16 PM
share Share
Follow Us on

अमर सिंह चमकीला पर फिल्म बनने के बाद दर्शक उनकी जिंदगी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। मूवी में चमकीला की पत्नी गुरमेल का पक्ष काफी कम दिखाया गया है। इम्तियाज अली ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में बताया था कि अमर सिंह चमकीला की छोटी सी जिंदगी में इतना कुछ था कि उनके लिए सब कुछ समेटना मुश्किल था। कम लोग जानते हैं कि अमरजोत से शादी के बाद भी चमकीला का गुरमेल से बच्चा हुआ था। इम्तियाज ने फिल्म में यह सीन लिखा लेकिन ले नहीं पाए क्योंकि इसकी उतनी जरूरत नहीं थी। फिल्म में प्रमुख घटनाएं ली जा चुकी थीं।

अमरजोत का बेटा गुरमेल को कहता है मम्मीजी

पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला ने दो शादियां की थीं। दूसरी पत्नी अमरजोत की हत्या उनके साथ ही कर दी गई। इम्तियाज अली ने न्यूज 18 शोशा को बताया कि चमकीला की दूसरी पत्नी का बेटा पहली पत्नी को मम्मीजी बोलता है। इम्तियाज बोले, जिंदगी में चीजें होती हैं लेकिन अगर आप साथ खड़े रहते हो तो यह अच्छी बात है।

गुरमेल की कहानी भी थी इंट्रेस्टिंग

इम्तियाज ने फिल्म में अमरजोत और चमकीला की स्टोरी पर फोकस रखा है। उन्हें लगता है कि गुरमेल और चमकीला की कहानी में भी स्कोप था। इम्तियाज ने बताया, चमकीला के जीवन में काफी कुछ हुआ था जो की बहुत इंट्रेस्टिंग था। इस वजह से स्टोरी बन सकी। उनकी जिंदगी में इससे कहीं ज्यादा हुआ था। इसलिए सब कुछ लेकर एंटरटेनिंग और रिलीवेंट बनाना काफी मुश्किल रहा।

दूसरी शादी के बाद हुआ था बच्चा

इम्तियाज अली ने बताया, अमरजोत के साथ बच्चा होने के बाद चमकीला का गुरमेल से एक और बच्चा हुआ था। चमकीला की बहन ने मुझे वो परिस्थितियां बताई थीं। मेरे पास ऑन रिकॉर्ड है और मैंने सीन भी लिखा था लेकिन काट दिया क्योंकि मैं जो ले चुका था उनसे यह कम प्रासंगिक था।

गुरमेल से छोटे थे चमकीला

इम्तियाज बोले, मैं उनके बारे में ज्यादा नहीं दिखा पाया क्योंकि चमकीला की जिंदगी का वो हिस्सा अमरजोत और पूरी दुनिया से छिपा हुआ था। फिल्म में बाद में ही हमने खुलासा किया है कि वह पहले से शादीशुदा थे। इम्तियाज ने बताया कि चमकीला गुरमेल से 6 साल छोटे थे। उनकी शादी में साइकल मिली थी। दोनों जब शादी करके साइकल से लौट रहे थे तो ज्यादातर रास्ते में वही पीछे बैठे थे क्योंकि चमकीला की उम्र उस वक्त 16 साल थी।

 

ये भी पढ़ें:अमर सिंह चमकीला की पहली बीवी गुरमेल बोलीं- मैं रोटी बनाती थी और अमरजोत…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें