Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmar Singh Chamkila Caste Was Discussed In One Scene Imtiaz Ali Says We Show Life Of Musician Who Was Dalit

अमर सिंह चमकीला की जाति के बारे में क्यों दिखाया सिर्फ एक सीन, इम्तियाज अली बोले- हमें ऐसे सिंगर की कहानी दिखानी थी जो..

अमर सिंह चमकीला अगर आपने देखी है तो आपको पता होगा कि एक सीन में अमर सिंह का किरदार निभाने वाले दिलजीत अपनी जाति को लेकर बात करते हैं। हालांकि उस सीन के बाद दोबारा उस पर डिस्कशन नहीं हुआ।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 27 April 2024 04:07 PM
share Share
Follow Us on

फिल्ममेकर इम्तियाज अली की फिल्म अमर सिंह चमकीला छाई हुई है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं। दिलजीत ने अमर सिंह चमकीला का क्रेज निभाया है वहीं परिणीति ने चमकीला की दूसरी पत्नी अमरजोत का। फिल्म को लेकर हाल ही में इम्तियाज ने बताया कि इसमें वह हर सब्जेक्ट को दिखा रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे सब्जेक्ट्स हैं उन पर उन्होंने ज्यादा ढोल नहीं बजाए जैसे कि कास्ट यानी जाति को लेकर।

फालतू का शोर नहीं करना था

एनडीटीवी से बात करते हुए इम्तियाज ने कहा, 'पहले से ही जाति को लेकर काफी पॉलिटिक्स होती है, लेकिन मैं ढोल नहीं बजाना चाहता था क्योंकि इस पर पहले ही काफी डिस्कशन होता है। एक हिंदुस्तानी आदमी के कास्ट का सबको पता होता है। जहां चमकीला की जाति बताई जाती है उससे क्लीयर होता है कि जाति को लेकर जंग जारी है।'

हर जगह जाति दिखाना जरूरी नहीं

उन्होंने कहा, 'अगर आपका फिल्म में डायलॉग है जहां कोई कहता है कि तुझे क्या लगता है तू मेरे बराबर है? अपनी औकात मत भूल। चमकीला इस पर कहता है मैं च** हूं, लेकिन मैं भूखा नहीं मरने वाला। लाइफ में उसके जाति को लेकर जो जंग है वो क्लीयर है। इसके बाद आपको हर जगह जाति दिखाने की जरूरत नहीं है। हम सिंगर की लाइफ दिखा रहे है जो दलित था।'

क्यों दिखाया जाति वाला सीन

बता दें कि इससे पहले मिड डे से बात करते हुए इम्तियाज ने बताया था कि क्यों उन्होंने फिल्म में जाति, क्लास को दिखाया। वह बोले थे, कई बार फिल्ममेकर्स को देश के रियल मुद्दों पर बात करने की इजाजत होती है। मुझे खुशी हुई यह जानते हुए कि दर्शकों ने नोटिस किया कि इसमें दिखाया है कि कैसे जिस बैकग्राउंड से चमकीला आते थे उससे उन्हें कितने डिसएडवांटेज मिलते हैं। लोग क्लास को लेकर जजमेंटल होते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें