Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAllu Arjun Was Scared When Sukumar Told Him About Pushpa 2 Jathara Scene

पुष्पा 2 के जथारा सीन के बारे में जानकर डर गए थे अल्लू अर्जुन, कहा- भले ही साड़ी पहनी थी, लेकिन...

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के कई सीन हैं जिन्होंने फैंस का दिल जीता है। हालांकि एक सीन है जो सबसे ज्यादा चर्चित रहा और वो है जथारा सीन।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 12:58 PM
share Share
Follow Us on
पुष्पा 2 के जथारा सीन के बारे में जानकर डर गए थे अल्लू अर्जुन, कहा- भले ही साड़ी पहनी थी, लेकिन...

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने पिछले साल कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया। फिल्म के एक सीन में अल्लू ने साड़ी पहनी थी और उसमें उनका जथारा सीन और गाना भी था। अब अल्लू ने जथारा सीक्वेंस के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें जब इस बारे में पता चला था तो वह डर गए थे।

क्या बोले अल्ल

हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए इंटरव्यू में अल्लू ने कहा, 'जथारा सीक्वेंस के बारे में जब पता चला तो मैं डर गया था। यही मेरा पहला रिएक्शन था। हमने एक मैको फोटोशूट किया था और कहा था कि ये काम नहीं कर रहा है। इसके बाद उन्होंने कहा कि तुम साड़ी पहनो और लेडी की तरह तैयार हो। हमने स्केच्स करने शुरू किए और फिर हमने देखा। एक पॉइंट के बाद उन्हें पता लग गया था कि यह फिल्म का यूएसपी होगा। इसके साथ ही यह उनके लिए बतौर एक्टर बड़ा चैलेंज था।'

साड़ी पहनी थी लेकिन दिखना था माचो

अल्लू ने आगे कहा, 'सुकुमार गरू सर और मैंने सोचा कि भले ही महिला की तरह साड़ी पहनूंगा, लेकिन लगना मुझे माचो होगा। अल्फा नेस जो है वो मिस नहीं होना चाहिए था। मैंने दिमाग में इस बात का ध्यान रखा कि अल्फा नेस नहीं हटना चाहिए।'

पुष्पा 2 द रूल को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है और इसमें अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना, फाहद फासिल लीड रोल में थे। फिल्म को मैथरी मूवी मेकर्स और सुकुमार ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई थी।

ये भी पढ़ें:एटली की फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रोमांस करती दिख सकती हैं जाह्नवी कपूर

अब इस फिल्म का तीसरा पार्ट आने वाला है जिसके लिए दर्शक बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं क्योंकि पहले पार्ट जहां सुपरहिट था, वहीं दूसरा पार्ट और ग्रैंड था और फैंस को उम्मीद है कि तीसरा पार्ट और जबरदस्त होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें